झारखण्ड राँची

आदित्य विक्रम ने नवनिर्मित डीएसआर क्रिकेट क्लब का किया शुभारंभ

नितीश मिश्र, राँची

राँची (ख़बर आजतक): आदित्य विक्रम जयसवाल ने मारंग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा स्टेडियम में नवनिर्मित डीएसआर क्रिकेट क्लब का शुभारंभ विधिवत रूप से किया। मालूम हो कि यह क्रिकेट क्लब को आज से शुरू किया गया है जहाँ हज़ारो बच्चे प्रशिक्षण लेकर राज्य एवं देश का नाम रौशन करने की ओर अग्रसर होंगे।

आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि मैं क्रिकेट क्लब के डायरेक्टर दिव्या श्री एवं कोच दिवे शिवराम को बधाई देता हूँ कि उन्होंने शहर के बीचो बीच यह कार्य शुरू किया है जिससे हज़ारों प्रतिभाशाली बच्चो को प्रशिक्षण मिलेगा और वे अपने कैरियर में आगे बढ़ेंगे और राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे।

आदित्य विक्रम ने यह भी कहा कि आज के समय में क्रिकेट एक अनोखा ओर रोमांचक खेल बन गया है जिसका आनंद दुनिया भर के लाखो-करोड़ो लोग उठा रहे हैं। हमारे देश में आज किक्रेट का क्रेज काफी बढ़ा है। हर कोई क्रिकेट के दीवाना हैं। युवा वर्ग खेल-खेल में अपना करियर भी तलाश रहे है और कामयाब हो रहे हैं।

क्लब की निदेशक दिव्या श्री ने कहा कि हमने आज से यहाँ क्रिकेट की कोचिंग की शुरुआत की जा रही है और यहाँ काफ़ी लोगो को बेहतर सुविधा के साथ प्रशिक्षण मिलेगा और वो खेल की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

इस मौके पर अनिल सिंह, लाल प्रवीण नाथ शाहदेव, अमित बाबुल, कोच दिवे शिवराम, सुनील पाल, खिलाड़ियों में विकाश कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

संकल्प यात्रा में राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें युवा : अमित

admin

“सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास” के मंत्र के साथ देश और राज्य का विकास करना हमारी प्रथामिकता: कर्मवीर सिंह

admin

पलामू : करमा कला में ट्रांसफॉर्मर लगने से लोगों में हर्ष का माहौल

admin

Leave a Comment