झारखण्ड राँची राजनीति

आदिवासियों की आबादी घटाने की सबसे बड़ी जिम्मेवार है काँग्रेस: शिवशंकर

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शिवशंकर उराँव ने गुरुवार को राज्य सरकार पर बड़ा हमला किया। शिवशंकर उराँव ने कहा कि आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जिस काँग्रेस के साथ राज्य की सत्ता पर काबिज हैं उसी काँग्रेस ने आदिवासियों को दर दर भटकने को मजबूर कर दिया।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बड़े पैमाने पर आदिवासियों की जमीन छीनकर सरकारी दफ्तर, फैक्ट्री, आदि का निर्माण हुआ लेकिन आदिवासियों के पुनर्वास की चिंता नहीं की गई। उन्होने कहा कि उसी का दुष्परिणाम है कि आदिवासियों की आबादी घटती चली गई।

उन्होंने कहा की इसके अतिरिक्त राज्य में धर्मांतरण के कारण भी आदिवासी समाज अपनी पहचान और परंपरा से कटता चला गया। उन्होंने कहा कि आज राज्य के हजारों जनजाति परिवार दूसरे प्रदेश में रोजी रोटी के लिए पलायन कर गए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस काँग्रेस से मिलकर सरकार चला रहे उसी से आदिवासियों की आबादी की क्यों घटी इसका सवाल पूछना चाहिए। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासियों को जमीन छीनकर कभी उजाड़ने की कोशिश नही की।

उन्होंने कहा कि आज भी हेमंत सरकार में गरीब आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही।बिचौलिए दलाल रोज जमीन बेंच रहे लेकिन राज्य सरकार केवल देख रही क्योंकि आदिवासी समाज की चिंता मुख्यमंत्री को नहीं है। उन्होने कहा कि केवल आदिवासी बोल देने से आदिवासी नही हो जाता आदिवासी केलिए जीने का जज्बा चाहिए।

इस दौरान भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उराँव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नजरों में केवल उनका परिवार ही राज्य में अकेला आदिवासी है इसलिए वे केवल अपने परिवार की ही चिंता करते हैं।

Related posts

79 के हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन, केक काटकर मनाया जन्मदिन

admin

पेटरवार : दो अलग अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में तीन लोग घायल

admin

कसमार के खैराचातर पंचायत में भव्य ग्रामीण कांवड़ यात्रा, भक्तिमय माहौल में शिवलिंग पर जलार्पण

admin

Leave a Comment