झारखण्ड राँची राजनीति

आदिवासियों की धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक हक अधिकार पर हो रहा चौतरफा हमला: फूलचंद

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय सरना समिति की बैठक बुधवार को केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने किया। इस बैठक में धार्मिक सामाजिक संस्कृत विषय पर चर्चा किया गया। केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि आज आदिवासियों की धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक हक अधिकार पर चौतरफा हमला किया जा रहा है। ईसाई मिशनरी के द्वारा पहले ही प्राकृतिक पूजक आदिवासियों का हक अधिकार लुट रही है, दूसरी और कुर्मी लोग आदिवासियों का हक अधिकार लूटने के लिए आदिवासी बनना चाह रहे हैं।

वहीं तीसरी ओर आर एस एस भाजपा के लोग आदिवासियों को हिंदू बनने में लगे हैं, इधर प्राकृतिक पूजक आदिवासी अपनी धार्मिक पहचान सरना कोड की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होने कहा कि मूल आदिवासियों को समझ नहीं आ रहा है कि बच्चे तो बचे कैसे एक तरफ कुआँ तो दूसरी तरफ खाई। केंद्रीय सरना समिति हमेशा से आदिवासी हक अधिकार की लड़ाई लड़ रही है परंतु समाज के लोग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। केंद्रीय सरना समिति समाज को जगाने के लिए प्रत्येक गाँव में जागरूकता अभियान चलाएगी एवं गाँव गाँव जाकर अखाड़ा में नगाड़ा बजा बजाकर समाज को जगाने का काम करेगी ताकि समाज के लोग जागरुक हो सके और समाज को बचाने के लिए लड़ाई में साथ दे सके।

इस बैठक में 25 जनवरी को घोषित सरना कोड महारैली को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर मोराबादी मैदान उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण कार्यक्रम स्थगित किया गया एवं निर्णय लिया गया कि आदिवासी सेंगेल अभियान सालखन मुर्मू के द्वारा घोषित सरना कोड की माँग को लेकर 7 अप्रैल का रेल रोड चक्का जाम का समर्थन किया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की, सत्यनारायण लकड़ा, बाना मुण्डा, संतोष कच्छप, अरविंद उराँव, जयराम किस्पोट्टा, दीपक, नीरज आदि उपस्थित थे।

Related posts

डीपीएस बोकारो के स्टार कॉन्टेस्ट में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी कलात्मक प्रतिभा

admin

झरिया में ब्लड बैंक की स्थापना के लिए देंगे 50 लाख रूपए : सांसद ढुलू महतो

admin

राम नाम की धुन से मनुष्य के मन को ही नहीं बल्कि उसके साथ-साथ पर्यावरण को भी साफ करता है : डॉ पी नैयर

admin

Leave a Comment