झारखण्ड राँची राजनीति

आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक एवं निजी जमीनों की बेधड़क लूट के विरोध में किया हेमन्त सोरेन का पुतला दहन

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आदिवासी जमीन बचाओ अभियान के तत्वावधान में गुरुवार को अल्बर्ट एक्का चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक, बकाश्त भूंईहरी और निजि जमीनों की लूट-खसौट,जबरन दखल-कब्जा,जमीन माफिया,बिल्डर बिचौलिया-दलालों, असामाजिक/ आपराधिक तत्वों और राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत करके दस्तावेजों में छेड़छाड़ /हेराफेरी, पुलिस प्रशासन,जमीन माफिया गठजोड़ को संरक्षण दिए के आक्रोश में यह कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करें अन्यथा राज्य भर में आदिवासी जमीन की लूट के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा।

इस कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण मुण्डा, सूरज टोप्पो, बलकु उराँव, डब्लू मुण्डा, मोहन तिर्की, अमर तिर्की, तानसेन गाड़ी, पिंकल पहान, बुधवा उराँव,अमित मुण्डा, निर्मल पाहन, भुन्नू तिर्की, तानसेन गाड़ी, करमा तिग्गा सतीश उराँव, शशी मुण्डा, राजेश लोहरा, राजेश लकड़ा आदि शामिल थे।

Related posts

श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आगमन हेतू लाल कृष्ण आडवाणी व डॉ मुरली मनोहर जोशी को किया गया आमंत्रित

Nitesh Verma

संत जेवियर विद्यालय में अभिभावकों के लिए संपन्न हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम

Nitesh Verma

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया मेधा स्लरी प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ

Nitesh Verma

Leave a Comment