झारखण्ड राँची राजनीति

आदिवासियों की पारम्परिक-धार्मिक ज़मीन की रक्षा के लिए सरना धर्म न्यास बोर्ड का गठन आवश्यकता: शिल्पी नेहा

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि आदिवासियों की पारम्परिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक ज़मीन की रक्षा के लिए सरना धर्म न्यास बोर्ड का गठन जरूरी है। आज विधानसभा में शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आदिवासियों का जीवन, परंपरा, सभ्यता-संस्कृति आदि जमीन के साथ गहराई से जुड़ी है और जमीन से अलग करके हमें नहीं देखा जा सकता। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक, पारंपरिक एवं सांस्कृतिक भूमि का संरक्षण व विकास बहुत ज्यादा जरूरी है और सरना धर्म न्यास बोर्ड का गठन कर ही इस उद्देश्य की पूर्ति की जा सकती है। इसके साथ ही आदिवासियों की जमीन का खनन सहित अन्य उद्देश्यों के लिये उपयोग वास्तव में प्रहार है लेकिन सरना धर्म न्यास बोर्ड का गठन, वैसी ज़मीन के संरक्षण एवं बचाव के लिये बहुत अधिक जरूरी है।

इस दौरान अपनी इन्हीं माँगों को शिल्पी नेहा तिर्की ने विधानसभा में प्रमुखता व मुखरता के साथ रखा और धरना दिया।

Related posts

1 जुलाई को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष पूरे करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ें : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

admin

Through the worship of meditation, the basic philosophy of the physical mind is achieved: Swami Pradeep Ji

admin

खुद को सीएम के सचिव विनय चौबे का पीए बता थानेदार को धमका रहा था, गिरफ्तार

admin

Leave a Comment