रिपोर्ट : नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सामाजिक कार्यकर्ता सूरज टोप्पो ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आदिवासी जमीन बचाओं अभियान के बैनर तल्ले राँची में आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक, सामुदायिक और निजी सभी तरह की जमीनों की लूट-खसोट, जबरन दखल कब्जा, जमीन माफिया, बिल्डर बिचौलिया-दलालों से राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत करके दस्तावेजों में हेराफेरी, राज्य भर पुलिस प्रशासन जमीन माफिया गठजोड़ का दबदबा से तंगहाल/परेशान, पीड़ित हजारों लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री, मंत्री, अधिकारियों को दिए गए आवेदन/शिकायत के बावजूद किसी प्रकार का कार्रवाई नही होने इत्यादि मुद्दों को लेकर आगामी 21 जुलाई को मोरहाबादी में एक दिवसीय महाधरना का कार्यक्रम होगा।
इसकी तैयारी की जानकारी देते हुए आदिवासी जमीन बचाओ अभियान के सूरज टोप्पो ने बताया कि राँची शहर और राँची ग्रामीण में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत काँके,ओरमाँझी, नामकुम, अनगड़ा, रातु, नगड़ी और राँची शहर के आदिवासी मुहल्लों में जनसम्पर्क और बैठकों का दौर जारी है।उन्होंने कहा कि इसके बाद भी हेमन्त सरकार संज्ञान नही लेती है तो इन्ही मुद्दों को लेकर आगे मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जाएगा।
