झारखण्ड राँची राजनीति

आदिवासियों की सामाजिक व रैयती जमीन की लूट को रोकने के लिए 30 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय का घेराव

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचन्द तिर्की के नेतृत्व में शनिवार को केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधिमण्डल अनगड़ा प्रखण्ड के गंगा घाट बानपुर भेलवाखुंटा गुडीडी जोड़ी महुआ आदि गाँव का दौरा किया। केन्द्रीय सरना समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि आदिवासी के जल जंगल जमीन धर्म संस्कृति आदि पर चौतार हमला किया जा रहा है। आदिवासियों की सामाजिक एवं रयैती जमीन की लूट को रोकने के लिए 30 अगस्त को राँची के उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

वहीं केंद्रीय महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि आदिवासियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आदिवासियों की जमीन लूट की वजह से बाहरी आबादी बढी है एवं आदिवासियों की आबादी घट रही है। आगामी 2025 की जनगणना एवं परिसीमन में आदिवासियों के सिट घटने वाली है।

इस अवसर पर केन्द्रीय सरना समिति के सचिव विनय उराँव, उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का, जोन्हा के पूर्व मुखिया भीम मुण्डा एवं वर्तमान मुखिया कृष्णा मुण्डा, उषा कुमारी, आरती उराँव आदि शामिल थे।

Related posts

दुर्गा पूजा को लेकर छत्तरपुर थाने में शांति समिति की बैठक

admin

कसमार : स्कूली स्तर पर अभियान चलाकर ही रुकेगी बाल विवाह : प्रमुख

admin

कसमार : तेज आंधी-पानी से बगदा-टांगटोना चौक स्थित विशाल बरगद की डाली गिरने से टली बड़ी दुर्घटना

admin

Leave a Comment