रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): आदिवासियों के सामाजिक धार्मिक एवं रैयती जमीन की लूट के खिलाफ सीबीआई जाँच की माँग को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय राँची का घेराव करने के संबंध में विभिन्न आदिवासी संगठनों के द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया।
इस संवाददाता सम्मेलन में विभिन्न आदिवासी संगठनों के वक्ताओं ने निम्नलिखित मुद्दों पर अपने विचार रखें तथा कहा कि उपायुक्त के समक्ष इन मुद्दों को उठाया जाएगा तथा सीबीआई जाँच की माँग की जाएगी:-
1, आदिवासी खतियान को इस्तीफा दिखाकर गैर आदिवासी जमीन बनाने से रोकना ।
2 सादा पट्टा से आदिवासी जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगाना ।
3, सामाजिक धार्मिक जमीन जैसे पहनाई, मुंडारी, पुजार, महतोई, कोटवारी, डाली कटारी, भंडारी,जतरा स्थल सरना, मसना, देशावली को सरकार चिन्हित कर उसकी रक्षा करने की माँग ।
4, हजारों एकड़ भूईहरी जमीन को कायमी जमीन बनाकर खरीद बिक्री पर रोक लगाना ।
5, 5000 से अधिक लंबित दखल देहानी को जमीन मालिक को यथाशीघ्र दखल दिलाया जाए ।
6, NIC द्वारा ऑनलाइन में गड़बड़ी को रोका जाए ।
7, अंचल द्वारा खतियानी जमीन को ऑनलाइन नहीं करने के खिलाफ आंदोलन करना ।
8, आदिवासी लोहरा के खतियानी लोहार जमीन को जनरल जमीन बता कर खरीद बिक्री पर रोक लगाना ।
9, रिकॉर्ड रूम से बहुत से मौजा का खतियान फाड़ दिया गया है इसकी सीबीआई से जांच की माँग।
10, गैर मजरूवा जमीन को फर्जी कागज बनाकर बेचने पर रोक लगाना ।
11, SAR कोर्ट को सशक्त बनाया जाए ।
12, रिकॉर्ड रूम से बहुत से मौजा का खतियान फाड़ दिया गया है इसकी सीबीआई से जाँच की माँग।
13, SAR कोर्ट को सशक्त बनाया जाए।
14, SAR कोर्ट द्वारा आदिवासी जमीन का गलत कंपनसेशन का सीबीआई जांच कराई जाए ।
15, गैर आदिवासी द्वारा आदिवासी महिला को दूसरी, तीसरी पत्नी बनाकर उसके नाम से जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगाया जाए।
16, CNT एक्ट को सख्ती से लागू किया जाए एवं धरातल पर उतरा जाए।
17, आदिवासी जमीन की खरीद बिक्री में थाना क्षेत्र की बाध्यता को खत्म करने की माँग।
18, जमीन लूट के हजारों आवेदन मुख्यमंत्री, उपायुक्त एवं अंचल अधिकारी को दिया गया है उन आवेदनों पर यथाशीघ्र कार्रवाई किया जाए।
19, काँके CO जयकुमार राम को नौकरी से बर्खास्त किया जाए।
20, विधानसभा के द्वारा जमीन लूट की जांच के लिए तीन-तीन कमेटी बनाई गई लेकिन तीनों कमेटी का एक दिन भी बैठक नहीं हुई और न ही कार्रवाई की गई इस पर यथाशीघ्र कार्रवाई किया जाए।
इस जमीन संबंधित सभी मामलों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के घेराव कार्यक्रम में राँची जिला के सभी प्रखण्डों से एवं राँची नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो से हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे।
इस संवाददाता सम्मेलन में आदिवासी महासभा के संयोजक देव कुमार धान, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के महानगर अध्यक्ष चंपा कुजूर, तानसेन गाड़ी आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील उराँव आदि उपस्थित थे।