झारखण्ड राँची राजनीति

आदिवासी महोत्सव एक मंच, जो हमारी संस्कृति को देगा नया आयाम: दीपक बिरूआ

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री दीपक बिरूआ ने बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव के तहत झारखण्ड की चित्रकला शैली पर कार्यशाला सह प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान कहा कि कला-संस्कृति हमारी पहचान रही है। हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को लेकर हमेशा संवेदनशील रहे हैं। झारखंड की आदिवासी कला और संस्कृति को और ज्यादा समृद्ध बनाने की जरूरत है।

वहीं मंत्री दीपक बिरुआ ने कार्यशाला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन नागड़ा बजाकर किया। उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी महोत्सव के मौके पर राज्य की आदिवासी संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि विश्व को झारखंड के आदिवासी समुदाय की संस्कृति से परिचित कराया जा सके। उन्होंने कहा कि आदिवासी महोत्सव एक मंच है, जो हमारी संस्कृति को नया आयाम देगा। उन्होंने आदिवासी संस्कृति की सुरक्षा, संवर्धन को लेकर भी अपने विचार साझा किए।

Related posts

विवेकानंद इंस्टीट्यूट, आसनसोल में आयोजित मेगा पुरस्कार समारोह में रेलवे कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

admin

डीएवी सेक्टर-4 का बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, सुमेधा बनीं राज्य की तीसरी टॉपर

admin

जेईई एडवांस्ड में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

admin

Leave a Comment