झारखण्ड राँची राजनीति

आदिवासी महोत्सव एक मंच, जो हमारी संस्कृति को देगा नया आयाम: दीपक बिरूआ

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री दीपक बिरूआ ने बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव के तहत झारखण्ड की चित्रकला शैली पर कार्यशाला सह प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान कहा कि कला-संस्कृति हमारी पहचान रही है। हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को लेकर हमेशा संवेदनशील रहे हैं। झारखंड की आदिवासी कला और संस्कृति को और ज्यादा समृद्ध बनाने की जरूरत है।

वहीं मंत्री दीपक बिरुआ ने कार्यशाला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन नागड़ा बजाकर किया। उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी महोत्सव के मौके पर राज्य की आदिवासी संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि विश्व को झारखंड के आदिवासी समुदाय की संस्कृति से परिचित कराया जा सके। उन्होंने कहा कि आदिवासी महोत्सव एक मंच है, जो हमारी संस्कृति को नया आयाम देगा। उन्होंने आदिवासी संस्कृति की सुरक्षा, संवर्धन को लेकर भी अपने विचार साझा किए।

Related posts

Bokaro General Hospital organizes first Annual DNB Conference

admin

पूजित अक्षत वितरण को लेकर विशेश्वर धाम मंदिर से गाजे – बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा

admin

धनबाद के एसएसपी ने सिंदरी अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी एवं पदाधिकारियो के साथ की बैठक

admin

Leave a Comment