झारखण्ड राँची राजनीति

आदिवासी युवा महोत्सव का आयोजन 26 व 27 को आरयू के दीक्षांत मंडप में

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी “आदिवासी युवा महोत्सव” का आयोजन राँची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में किया जा रहा है । यह कार्यक्रम 26 एवं 27 नवम्बर 2023 को दोपहर 12बजे से रात 10बजे तक होगा । इस कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड के माटी की खुशबू यानी यहाँ की संस्कृतिक पहचान को सारे विश्व में फैलाना है, इस मंच में माध्यम से क्षेत्रीय कलाकारों को बेहतर अवसर प्रदान करना है ताकि वो अपने कला को दुनिया के सामने प्रदर्शित कर सकें।

इस कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य के लिए संताल उराँव, मुंडा, हो, खड़िया, भुइंहार मुंडा समाज से कलाकार आएँगे। साथ ही साथ रॉक बैंड शो के लिए दीपक तिर्की (चक दे बच्चे सिंगिंग रिअलिटी शो – 2008 के विनर), एल्विन रोजारिओ एंड टीम, atript band, sound of Jharkhand (मुंडा भाषा में) , तिरियो बैंड (खड़िया भाषा में), राजू सोरेन एंड टीम ( संताली भाषा में ) एवं अन्य टीमें आएगी जो अपने मॉडर्न म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स से ट्रेडिशनल थीम में शो कर के लोगों को झुमाएँगे। ट्राईबल एंटरप्रेन्योर मेला सह डिबेट / पैनल डिसकसन, लीडरशिप डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम, कैरियर कॉउंसलिंग, ट्राइबल फैशन शो इत्यादि का भी आयोजन होगा।

इस महोत्सव में झारखंड सरकार के सांस्कृतिक निदेशालय, पर्यटक, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा झारखंड के कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सहयोग किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन NGO “मानव कल्याण” द्वारा तथा को-आर्डिनेट “इंडिजीनस वेलफेयर सोसाइटी” तथा मैनेज “ट्राइबल युथ फेस्ट टीम – 23” कर रही है।

इस आयोजन के मुख्य स्पॉन्सर हैं सरला बिरला यूनिवर्सिटी, महिलोंग , राँची ।

कला संस्कृति विभाग के मंत्री हफीजुल हसन जी 27 नवंबर को मुख्य अतिथि के तौर पर आएँगे जबकि पहले दिन 26 नवम्बर को मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निमंत्रित किया गया है। वहीं बतौर विशिस्ट अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री बंधू तिर्की एवं मांडर विधानसभा की युवा विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को निमंत्रित किया गया है।

इस दौरान आयोजक समिति सदस्य निम्नलिखित हैं :-
अजित लकड़ा ( अध्यक्ष )
कृष्णा लकड़ा ( महासचिव )
शशि पन्ना ( सचिव )
बिनोद कच्छप ( कोशाध्यक्ष )
पंकज भगत ( कोशाध्यक्ष )
प्रतीत कच्छप ( संयोजक )
आकाश बाड़ा ( संयोजक )
बिपिन टोप्पो- जिप सदस्य ( संरक्षक सह सलाहकार )
अमरनाथ लकड़ा ( संरक्षक सह सलाहकार )
अनिल अमिताभ पन्ना ( संरक्षक सह सलाहकार )
नितिन तिर्की ( संरक्षक सह सलाहकार )
कुणाल किशोर उरांव( संरक्षक सह सलाहकार )
अल्बीन लकड़ा( संरक्षक सह सलाहकार )

Related posts

टाइगर जयराम महतो की लोकप्रियता से घबराकर विपक्षी पार्टी ने उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया : अमरेश कुमार

admin

SC Slams Punjab Government: ‘लगता है, हर गली में शराब की भठ्ठी खुल गई है’, पंजाब में नशाखोरी पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

admin

साफ सफाई व बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की माँग को नगर आयुक्त से मिला छठ पूजा समिति का शिष्टमंडल

admin

Leave a Comment