झारखण्ड राँची राजनीति

आदिवासी व मुस्लिम समाज एक साथ मनाएँगे सरहूल व ईद: फूलचन्द तिर्की

केन्द्रीय शान्ति समिति की बैठक जल्द बुलाए जिला प्रशासन: केन्द्रीय सरना समिति

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय में शनिवार को सरहूल पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण एवं धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा किया गया। इसमें प्राकृतिक पर्व सरहूल शोभायात्रा एवं ईद उल फितर एक ही दिन होने के कारण दोनों त्यौहार दोनों समुदायों का महत्वपूर्ण त्यौहार है। त्योहारों को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखते हुए कैसे शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाया जाए। इस पर विशेष चर्चा किया गया।

केन्द्रीय सरना समिति केंद्रीय अध्यक्ष फूलचन्द तिर्की ने कहा कि यह खुशी की बात है कि आदिवासी एवं मुसलमान एक साथ ईद एवं सरहुल मनाएँगे। उन्होंने प्रशासन से माँग किया है कि जल्द ही केन्द्रीय शान्ति समिति की बैठक बुलाया जाए। सरहूल एवं ईद को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसे लेकर विचार विमर्श किया जाए।

इस मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव जादो उराँव, बाना मुण्डा, प्रमोद एक्का, पंचम तिर्की, सहाय तिर्की, नीरज, दीपक शामिल थे।

Related posts

बोकारो : 100 लीटर महुआ शराब जब्त कर 1500 केजी सड़ाया हुआ महुआ को किया नष्ट

admin

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रशंसनीय: डॉ प्रदीप कुमार वर्मा

admin

जेवियर्स स्कूल में सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की

admin

Leave a Comment