झारखण्ड राँची राजनीति

आदिवासी व मुस्लिम समाज एक साथ मनाएँगे सरहूल व ईद: फूलचन्द तिर्की

केन्द्रीय शान्ति समिति की बैठक जल्द बुलाए जिला प्रशासन: केन्द्रीय सरना समिति

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय में शनिवार को सरहूल पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण एवं धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा किया गया। इसमें प्राकृतिक पर्व सरहूल शोभायात्रा एवं ईद उल फितर एक ही दिन होने के कारण दोनों त्यौहार दोनों समुदायों का महत्वपूर्ण त्यौहार है। त्योहारों को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखते हुए कैसे शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाया जाए। इस पर विशेष चर्चा किया गया।

केन्द्रीय सरना समिति केंद्रीय अध्यक्ष फूलचन्द तिर्की ने कहा कि यह खुशी की बात है कि आदिवासी एवं मुसलमान एक साथ ईद एवं सरहुल मनाएँगे। उन्होंने प्रशासन से माँग किया है कि जल्द ही केन्द्रीय शान्ति समिति की बैठक बुलाया जाए। सरहूल एवं ईद को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसे लेकर विचार विमर्श किया जाए।

इस मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव जादो उराँव, बाना मुण्डा, प्रमोद एक्का, पंचम तिर्की, सहाय तिर्की, नीरज, दीपक शामिल थे।

Related posts

दिव्यम फाउंडेशन ने किया स्वामी विवेकानन्द की 162वीं जयंती का आयोजन

admin

संत जेवियर्स बोकारो में पैरेंट्स कार्यक्रम का भव्य आयोजन

admin

आईटी उप समिति की बैठक संपन्न, विभाग द्वारा अवेयरनेस प्रोग्राम कराने की आवश्यकता

admin

Leave a Comment