झारखण्ड राँची

आदिवासी सामाजिक संगठनों का राँची बंद असरदार : फूलचंद तिर्की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): पहान महासंघ, केंद्रीय सरना समिति एवं विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठनों के द्वारा शनिवार को सरना झंडा जलाने के विरोध में आहूत राँची बंद सफल रहा, बंदी को सफल बनाने में सुबह से ही लोग सड़क पर उतर गए। केंद्रीय सरना समिति एवं पहान महासंघ के लोगों करमटोली चौक जाम किए थे जिसके चारों और घंटों भीड़ लगी रही। काँके सरना समिति के लोग काँके के नगड़ी बोड़ेया में बंद करा रहे थे। वहीं कोकर चौक में भी घंटों आदिवासी सड़क पर उतरकर बंद कराते रहे, उधर केंद्रीय सरना समिति जय आदिवासी केंद्रीय परिषद के लोगों को पुराना जेल से गिरफ्तार किया गया। इसमें गिरफ्तार होने वाले केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का, सचिव विनय उराँव, निरंजना हेरेंज, जगदीश पहान, हलधर चंदन पहान, भुनेश्वर लोहरा एवं अन्य शामिल थे।

केंद्रीय समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने राँची बंद को शांतिपूर्वक एवं सफलता के लिए लोगों को धन्यवाद दिया है।

Related posts

पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में अलंकरण समारोह संपन्न

admin

स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन में दो दिवसीय वर्कशॉप का हुआ शुभारंभ

admin

राँची : मुरी स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

admin

Leave a Comment