नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक):आदि शक्ति श्री जीण माता प्रचार समिति द्वारा मारवाड़ी भवन हरमू रोड मे बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक मे रविवार को स्थानीय डंगरा टोली स्थित स्वर्ण भूमि बैंक्विट हॉल में जीण माता जी के सावन सिंधारा महोत्सव का आयोजन दोपहर 3:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक किया जाएगा। इस महोत्सव में मशहूर भजन गायिका शीतल कटारुका एवं उनकी टीम द्वारा समुधुर भजनों की गंगा प्रवाहित की जाएगी।
इस महोत्सव में राजस्थानी पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में महिला सदस्यों द्वारा आदि शक्ति श्री जीण माता का सिंधारा एवं श्रृंगार किया जाएगा। इसके तहत माता का मेहंदी महोत्सव गजरा महोत्सव,चुंदड़ी महोत्सव, झूला उत्सव कार्यक्रम किया जाएगा। इस महोत्सव का समापन माता की महाआरती के साथ किया जाएगा। आदि शक्ति श्री जीण माता के सिंधाराम महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष विजय पालीवाल एवं परिवार के सौजन्य से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्यों द्वारा योगदान दिया जा रहा है।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, सचिव नारायण विजयवर्गीय ने समिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि समय से पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं और उन्होंने बताया कि भजन संध्या के पश्चात महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है।
इस बैठक मे ओम प्रकाश अग्रवाल, विजय पारलीवाल, नारायण विजयवर्गीय, बजरंग सोमानी, प्रदीप शर्मा, संदीप शर्मा, शिव शर्मा, संदीप विजयवर्गीय,सुनीता मित्तल,कविता सोमानी, नीरा शर्मा, सविता शर्मा, उषा शर्मा, निधि विजयवर्गीय उपस्थित थे ।