24 नवंबर से 26 दिसंबर तक जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों/नगर निगम – परिषद क्षेत्र के वार्ड में होगा शिविर का आयोजन
बोकारो (ख़बर आजतक): वर्तमान सरकार के चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का शुभारंभ शुक्रवार 24 नवंबर से हो रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी गुरुवार को उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने दी। उपायुक्त ने बताया कि ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का शुभारंभ 24 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो आगामी 26 दिसंबर, 2023 तक चलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। किस तिथि को किस पंचायत/नगर निगम – परिषद के वार्ड में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत शिविर लगेगा इसका शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार – प्रसार किया जा रहा है। प्रखंडों/पंचायतों में माइकिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
■ प्रखंडों के लिए वरीय पदाधिकारी को बनाया गया है पर्यवेक्षक पदाधिकारी
उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि सभी प्रखंडों में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिले के *वरीय पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंडों का पर्यवेक्षक पदाधिकारी बनाया गया है। जो पूरे कार्यक्रम में उपस्थित होकर मॉनिटरिंग का काम करेंगे। *चास प्रखंड के लिए अपर समाहर्ता श्रीमती मेनका को चंदनकियारी प्रखंड के लिए, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत को जरीडीह प्रखंड के लिए, जिला भू अर्जन पदाधिकारी को गोमिया प्रखंड के लिए, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री शैलेश कुमार को पेटरवार प्रखंड के लिए, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर को नावाडीह प्रखंड के लिए, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पीयूष कुमार को बेरमो प्रखंड के लिए, कार्यपालक दंडाधिकारी तेनुघाट श्रीमती छविबाला बरला को कसमार प्रखंड के लिए, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स को चंद्रपुरा प्रखंड के लिए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालको को पर्वेक्षक पदाधिकारी* बनाया गया है।
■ शिविरों में विभिन्न विभागों के लगेंगे स्टॉल
“आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार ” कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में लगने वाले शिविर में सभी विभागों का स्टाल लगेगा। जिला प्रशासन ने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को अपने – अपने विभाग से संबंधित स्टॉल लगाने का निर्देश दिया है। शिविर में अलग – अलग विभाग के कुल 20 – 22 स्टॉल प्रस्तावित हैं। शिविर में खाद्य आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल एवं समाज कल्याण विभाग, कृषि – पशुपालन – सहकारिता विभाग, जेएसएलपीएस, विद्युत – पेयजल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, योजनाओं के प्रचार – प्रसार – हेल्प डेस्क आदि रहेंगे। ताकि आन स्पाट आवेदन प्राप्त कर सुयोग्य लाभुकों को योजना से लाभांवित किया जा सके।
■ शिविर में इन विभिन्न गतिविधियों का होगा संपादन*
‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के जरिए आमजनों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। इसके तहत मुख्य प्रक्षेत्र अंतर्गत आने वाली योजनाएं अबुआ आवास योजना,बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति/आय/जन्म/मृत्यु/ दिव्यांगता प्रमाण पत्र,राजस्व से जुड़े मामले जैसे दाखिल – खारीज, मापी लगान रसीद तथा आनलाइन रिकार्ड में सुधार करने से संबंधित मामले, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा (CFR) और व्यक्तिगत वन पट्टा (IFR) के लिए सम्बन्धित FRC द्वारा आवेदन प्राप्त करना, आम जनों से सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जाएँगे (15वें FC, जनजातीय कल्याण और मनरेगा हेतु), सर्वजन पेंशन,सावित्री बाई फूले बालिका समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अन्तर्गत श्रमाधान पोर्टल (shramadhan) पर प्रवासी श्रमिक पंजीकरण आदि किया जाएगा।
आम जनों से अपील है कि वह अपने पंचायत/नगर निगम/परिषद के वार्ड में आयोजित होने वाले शिविरों में स्वयं हिस्सा लें और दूसरों को हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें।
■ कल शुक्रवार को प्रखंडों में यहां लगेगा शिविर
‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत शुक्रवार को चास प्रखंड के मानगो,कनारी पश्चिमी पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के बाटबिनोर पंचायत, गोमिया प्रखंड के पचमो पंचायत, नावाडीह प्रखंड के मुंगोरंगामाटी पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के बंदियो पंचायत, पेटरवार प्रखंड के अरजुआ पंचायत, जरीडीह प्रखंड के तांतरी उत्तरी पंचायत, कसमार के मुरहुलसुदी पंचायत, बोरमो प्रखंड के गोविंदपुर ए, नगर निगम चास के वार्ड संख्या 01 एवं 10 और नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 01 में शिविर का आयोजन होगा।