झारखण्ड राँची

आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर रांची में मॉक ड्रिल

रांची (ख़बर आजतक): रांची के डोरंडा क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अपराह्न 04ः00 बजे से अपराह्न 07ः00 बजे तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा।

जिला प्रशासन की आमजनों से अपील

डोरंडा क्षेत्र के लोगोें से अपील हैं कि मॉक ड्रिल नागरिक सुरक्षा के लिए अभ्यास मात्र है, इस दौरान सायरन बजने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने डोरण्डा क्षेत्र के लोगों से मॉक ड्रिल के दौरान अपने-अपने घरों के लाइट्स बंद रखने की अपील की है। लोगों से अपने वाहन के लाइट और जेनरेटर आदि भी बंद रखने का आह्वान किया गया है।

जिला वासियों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं और भाग लेने वाले अधिकारियों को पूरा सहयोग दें। यह एक पूर्व-निर्धारित और नियंत्रित अभ्यास है जिसका उद्देश्य जन जागरूकता और अंतर-एजेंसी आपदा प्रतिक्रिया को मजबूत करना है।

ट्रैफिक के लिए होगी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

मॉक ड्रिल के दौरान अपराह्न 04ः00 बजे से अपराह्न 07ः00 बजे तक डोरंडा क्षेत्र के लोगों के लिए टैफिक हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था होगी। जिला प्रशासन द्वारा डोरंडा क्षेत्र में आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग के उपयोग की अपील की गयी है।

गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के आलोक में ऑपरेशन अभ्यास के अंतर्गत आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है।

Related posts

Walkathon (कदम रैली) कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने हरि झंडी दिखा कर किया

admin

वर्तमान राज्य में करीब 30 लाख परिवार निबंधित परन्तु अब तक झारखंड में कृषि श्रोत सीमित: दीपिका पाण्डेय सिंह

admin

सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा के तुष्टिकरण की राजनीति पर रोक लगाकर लिया ऐतिहासिक फैसला : कैलाश यादव

admin

Leave a Comment