झारखण्ड बोकारो शिक्षा

आरएस संस्कार पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर जोरदार कार्यक्रम, संयुक्त परिवार के महत्व पर बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड अंतर्गत रणविजय मेमोरियल संस्कार पब्लिक स्कूल, खैराचातर में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संयुक्त परिवार के महत्व को उजागर करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

छठी से दसवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं—खुशी, अमित, अनुराग, गुड़िया, पलक, दीपांश, श्याम, पायल, यश और आराध्या आदि द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका को दर्शकों ने खूब सराहा। जूनियर वर्ग की दीपश्री, दीपप्रिया, अबिरा नाज, क्रांति, सौम्या और परी आदि द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने भी सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने फैमिली ट्री, ड्राइंग और गायन जैसी गतिविधियों के माध्यम से पारिवारिक मूल्यों को रेखांकित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की निदेशिका रूपा सिन्हा ने संयुक्त परिवार की उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि मजबूत और खुशहाल परिवार ही एक सशक्त समुदाय की नींव रखते हैं। उन्होंने कहा कि एक सकारात्मक पारिवारिक माहौल बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में अहम भूमिका निभाता है।

विद्यालय की प्राचार्या विभा पांडेय ने कहा कि संयुक्त परिवार में रहने से बच्चों को सामाजिक और भावनात्मक रूप से विकसित होने का बेहतर अवसर मिलता है। वे विभिन्न पीढ़ियों के साथ संवाद करते हैं, जिससे उनका सामाजिक कौशल भी बढ़ता है।
इस मौके पर नीरज भट्टाचार्य, मिठू कुमारी, निशाकर दे, राजीव कुमार, सोनाय प्रमाणिक, अब्दल शाहिल, छोटलाल ठाकुर, सरिता कुमारी, नेहा पांडेय, रिया जायसवाल, धनेश्वर महतो, अब्दुल कादिर, खुशबू कुमारी, सविता कुमारी, शाहिदा सालेहा सहित कई शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे।

Related posts

कारगिल विजय दिवस पर मोदी संग द्रास पहुँचे सेठ

admin

DPS Bokaro organises ‘Star Chef Competition’ Promoting Holistic Learning

admin

जिले में कोयला, बालू एवं अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन

admin

Leave a Comment