झारखण्ड राँची राजनीति

आरक्षण नियमावली उल्लंघन पर आजसू छात्र संघ का तीखा हमला, चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

नितीश मिश्रा, राँची

रांची (ख़बर आजतक) : हरमू स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आजसू छात्र संघ ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर झारखंड में इंजीनियरिंग व मेडिकल नामांकन प्रक्रिया में आरक्षण नियमावली की कथित अनदेखी पर गंभीर चिंता जताई।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, प्रदेश महासचिव विशाल महतो, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव और प्रशांत महतो उपस्थित रहे।

प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि बीटेक व डिप्लोमा में 40% ओपन सीट को 50% कर दिया गया है, जो आरक्षण नीति पर सीधा प्रहार है।

B.Tech : 4 सरकारी व 10 गैर-सरकारी कॉलेज, कुल सीटें – 5266डिप्लोमा : 17 सरकारी व 20 गैर-सरकारी कॉलेज, कुल सीटें – 10552

मेडिकल में भी आरक्षण केवल 85% सीटों पर लागू किया जा रहा है, जिससे 10% आरक्षित सीटें अनारक्षित वर्ग में जा रही हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि मेहनत के बाद भी राज्य के युवाओं को अवसर नहीं मिल रहे, यह अन्याय अब बर्दाश्त नहीं होगा।
कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने सवाल उठाया – “जब 60/40 नहीं चलता, तो 60/50 कैसे चलेगा?”

मुख्य मांगें

  1. बीटेक/डिप्लोमा में 50% ओपन सीट नीति तत्काल रद्द हो।
  2. मेडिकल में 100% सीटों पर राज्य रोस्टर लागू कर 15% अखिल भारतीय कोटा अलग किया जाए।
  3. मूलवासी, आदिवासी, दलित-पिछड़े वर्ग के अधिकारों की संविधान अनुसार रक्षा हो।

आंदोलन की चेतावनी
छात्र संघ ने कहा कि मांगें नहीं मानी गईं तो राज्यभर में चरणबद्ध आंदोलन होगा। संगठन ने युवाओं से अपील की कि वे अधिकारों की लड़ाई में साथ आएं।

Related posts

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर पूछा खरकई डैम परियोजना बंद करने का कारण

admin

गोमिया में मुहर्रम का पर्व धूमधाम से संपन्न, पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने किया प्रतिभागियों को सम्मानित

admin

पांडरपाला में दो समुदाय के बीच झड़प में अमरेश सिंह ने की शांति सौहार्द की पहल

admin

Leave a Comment