
रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
राँची : आरडीसीआईएस के कार्यकारी निदेशक संदीप कुमार कार द्वारा इस्पात उद्योग में उपयोग होने वाली सामग्रियों के व्यापक विश्लेषण हेतु सुसज्जित उन्नत गीले रासायनिक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में सभी मुख्य महाप्रबंधक, समूह प्रमुख, वैज्ञानिक, शोधकर्ता एवं आरडीसीआईएस के अधिकारी उपस्थित रहे।
नव स्थापित प्रयोगशाला में कोयला और कोक में फॉस्फोरस, क्लोरीन, सल्फर एवं राख का सटीक गीला रासायनिक विश्लेषण किया जाएगा। साथ ही लौह अयस्क, स्लैग, अन्य कच्चे माल तथा स्टील निर्माण से जुड़े उप-उत्पादों के रासायनिक परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
सीजीएम सी. वी. राव ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। यह प्रयोगशाला गुणवत्ता नियंत्रण, प्रक्रिया अनुकूलन और अनुसंधान गतिविधियों को सशक्त बनाने की दिशा में आरडीसीआईएस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
