नितीश मिश्र, राँची
राँची (खबर_आजतक):रांची विश्वविद्यालय (आरयू) का 66वाँ स्थापना दिवस बेसिक साइंस परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागार में बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पीएफए विभाग के छात्रों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान और कुलगीत से हुआ। इसके पश्चात कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ. जी.सी. साहू, डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहू, एफए अजोय कुमार, और प्रॉक्टर सह निदेशक सीवीएस डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह का स्वागत अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिन्ह देकर किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने आरयू परिवार को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुसार विकसित करना ही समय की मांग है। उन्होंने शिक्षकों की कमी को प्राथमिकता से दूर करने, एनईपी 2020 के अनुरूप कार्य करने तथा पूर्व छात्रों के लिए एक सक्रिय अल्युम्नी समूह बनाने पर बल दिया।
इस दौरान पीएफए विभाग की छात्राओं ने कत्थक नृत्य की तराना शैली में शिव वंदना की आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय को उद्योगों से जोड़ना ज़रूरी है ताकि विद्यार्थियों को सिर्फ डिग्री ही नहीं, बेहतर प्लेसमेंट भी मिल सके। अंतरराष्ट्रीय सहयोग और विशेषज्ञों को आमंत्रित कर शिक्षकों के अनुभव को समृद्ध करना भी ज़रूरी है। उन्होंने आरयू की टीम की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।
समारोह में विभिन्न विभागों और खेलों के टॉपर छात्रों को कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया, जिन्हें स्मृतिचिन्ह और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।