झारखण्ड राँची शिक्षा

आरयू की दीक्षांत समारोह 15 मार्च को , 4043 छात्रो को मिलेगी उपाधि

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आरयू में 37वे दीक्षांत समारोह 15 मार्च को आयोजित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में 4043 छात्रो को उपाधि दी जाएगी। कुलपति डॉ अजीत सिन्हा बुधवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन है। साथ ही केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
कुलपति डॉ अजीत सिन्हा ने कहा कि 76 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।

इस दौरान कुलपति डॉ अजीत सिन्हा ने आगे बताया कि परीक्षाफल में लड़कियों का प्रदर्शन लडको से बेहतर रहा है।

Related posts

रातू स्थित झखराटांड़ में माँ वैष्णो मन्दिर में दुर्गोत्सव को लेकर तैयारी पूरी, भव्य होता है रावण दहन

admin

धनबाद से ददई दुबे को मिल सकती है कांग्रेस से टिकट, चर्चा हुई तेज़

admin

सीसीएल एवं EdCIL इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू

admin

Leave a Comment