झारखण्ड राँची शिक्षा

आरयू कुलपति ने की वोकेशनल विभागों के निदेशकों संग बैठक

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आरयू के कुलपति प्रो. डॉ.अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। कुलपति ने यह बैठक आरयू के वोकेशनल विभागों के निदेशकों /कोर्डिनेटर्स के साथ की।

ज्ञात हो कि कुछ समय पहले आइक्यूएसी की टीम ने सभी वोकेशनल विभागों का इंटर्नल निरीक्षण किया था और इसकी एक रिपोर्ट कुलपति को सौंपी गई थी। कुलपति ने शनिवार को बैठक में इस रिपोर्ट के निष्कर्षों के आलोक में सभी निदेशकों के साथ विमर्श किया और जल्द ही होने वाली नैक विजिट के लिए चीजों को दुरूस्त रखने का दिशा-निर्देश दिया और कहा कि सभी नैक विजिट की तैयारी अच्छे से करें।

इस बैठक में आरयू के कई वोकेशनल कोर्सों पर चर्चा की गयी और उनकी आवश्यकताओं के बारे में कुलपति ने जानकारी ली साथ ही कहा कि सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा।

इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिन वोकेशनल कोर्सों में छात्रों की संख्या बहुत कम है उन कोर्सों का प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि छात्रों की संख्या बढ़े।

इस बैठक में कुलसाचिव बिनोद नारायण, डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता निदेशक सीवीएस, डॉ. स्मृति सिंह उपनिदेशक सीवीएस, आईक्यूएससी के कॉर्डिनेटर डॉ बी के सिन्हा, मास कम्युनिकेशन तथा अन्य वोकेशनल विभागों के निदेशक तथा कोर्डिनेटर उपस्थित थे।

Related posts

एक्सआईएसएस में आक्सिस, जेसीआई रांची, और आरसीएसआर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्तदान किया गया

admin

बोकारो जिला खो-खो टीम गुमला रवाना

admin

पर्यावरण-मैत्री प्रयासों के लिए जिले से एकमात्र डीपीएस बोकारो को मिला एसडीजी स्कूल अवार्ड

admin

Leave a Comment