झारखण्ड राँची

आरयू परिसर में मनाई गई धरती आबा भगवान बिरसा का पुण्यतिथि

राँची (ख़बर आजतक) : राष्ट्रीय स्वतंत्रता, जल- जंगल – जमीन और जनजातीय अस्मिता की रक्षा हेतू अपने प्राणों की आहूति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, मारंग गोमके, जननायक धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा को उनके बलिदान दिवस पर आरयू परिसर में कुलपति डॉo अजीत कुमार सिन्हा एवं विश्वविद्यालय परिवार द्वारा उनके तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि भगवान बिरसा के बलिदान युगों तक हमें प्रेरित करता रहेगा और हम सभी को भगवान बिरसा के आदर्शो को आत्मसात कर राष्ट्र की संप्रभूता के प्रति कृत संकल्पित रहने की जरुरत है।

इस श्रद्धांजलि सभा में कुलसाचिव डॉ गुरुचरण साहू, कुलनुशाशक डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, उप कुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार, उप कुलसाचिव डॉ अजय लकड़ा, सी सी डी सी, डॉ पी. के. झा, अंकेक्षक डॉ अजय प्रकाश, लीगल इंचार्ज डॉ बच्चा राम झा, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, मारवाड़ी महाविद्यालय के परीक्षा संचालक डॉ उमेश चन्द्रवंशी, कुलपति सचिव नवीन चंचल, आरयू कर्मचारी संघ के महामंत्री अर्जुन राम, आलोक ठाकुर, राकेश कुमार, राजेश सिंह एवं जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

2023 बैच के आईएएस प्रशिक्षुओं ने सीएमपीडीआई का किया दौरा

admin

आप महानगर अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने थामा आजसू का दामन, बोले सुदेश- “राज्य और राज्य की राजनीति को नई दिशा देने के लिए सभी का आजसू में स्वागत”

admin

आगामी 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने एवं‌ मन की बात कार्यक्रम को लेकर की गई बैठक

admin

Leave a Comment