नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): आरयू के कुलपति सभागार में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षक एवं कर्मचारियों पेंशन, ग्रेच्युटी,एरियर जैसे न्यायालय में लंबित तीन मामलों का निपटारा किया गया एवं विभिन्न मामलों का अग्रीम बैठक में निष्पादन करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान देवकीनंदन करीम सिटी कॉलेज को ₹ 1,47,084, सुदामा चौबे संत जेवियर कॉलेज ₹ 3,50,000 एवं मोहम्मद अकबर अली करीम सिटी कॉलेज ₹ 2,35000 का उपादान की राशि का भुगतान किया गया साथ ही तीनों वादीगणों को पीपीओ पेंशन काग़ज भी दिया गया।
इस दौरान कार्यक्रम निपटारा करने में कुलसचिव, उप कुलसचिव, 1 वित्त पदाधिकारी, वित्त परामर्शी, डॉ वी आर झा, समायोजक, विधि कोषांग, महेश यादव, शंकर गोदार, मंजेश कुमार, सुमित मंडल, जे आर मिंज का योगदान रहा।