झारखण्ड राँची

आशा किरण बारला ने जताया कोल इंडिया प्रबंधन का आभार

इस सहयोग से मुझे खेल पर ध्यान केन्द्रित करने व खेल को नई ऊँचाईयों में ले जाने में मिलेगी मदद: आशा किरण

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): कोल इंडिया एवं सीसीएल ने हितधरकों के सर्वांगीण विकास की एक और मिसाल पेश की है। झारखंड की उभरती एथलीट आशा किरण बारला को हर तरह की सहायता प्रदान करने का कदम उठाया है जिससे उनकी प्रशिक्षण और तैयारी संसाधनों की कमी की वजह से प्रभावित न हो।

ज्ञात हो कि आशा किरण बारला झारखंड के खेल जगत का एक उदीयमान सितारा हैं। वह देश के उभरती एथलीटों में से एक हैं। आशा किरण बारला ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीतकर देश और राज्य का नाम दुनियाभर में रोशन किया है।

हाल ही में कोयंबटूर में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय सब जूनीयर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आशा किरण बारला ने 800 मीटर दौड़ में 2:04:12 मिनट का समय लेकर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ एथलीट के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

आशा किरण बारला ने सीएमडी सीसीएल डॉ बी वीरा रेड्डी से मुलाकात की और कोल इंडिया एवं सीसीएल के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। डॉ बी वीरा रेड्डी ने उन्हें भविष्य के प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया।आशा किरण बारला ने कहा कि इस सहयोग से उन्हें खेल पर ध्यान केंद्रित करने और अपने खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी।

सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने भी आशा किरण बारला को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और सफल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Related posts

ठेकाकर्मियों के लिये बोकारो स्टील से एतिहासिक समझोता : बि के चौधरी

admin

बोकारो : कांग्रेस पार्टी के कई वरीय नेताओं ने थामा जन अधिकार पार्टी (लो.) का दामन

admin

टेंडर हर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गार्गी मंजू सम्मान समारोह का आयोजन, बोले राज्यपाल ‐ “शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता और मार्गदर्शक”

admin

Leave a Comment