धनबाद निरसा

आशीर्वाद टावर अग्निकांड में पीड़ित घायलों से मिले स्वास्थ्य मंत्री, मृतकों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : आशीर्वाद टावर अग्निकांड में पीड़ित घायलों से मिले माननीय स्वास्थ्य मंत्री मृतकों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार हाजरा दम्पति के परिजनों से मिलकर प्रकट की संवेदना
धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता धनबाद दौरे पर पहुंचे। धनबाद पहुंचकर उन्होंने पहले सर्किट हॉउस में उपायुक्त संदीप सिंह से आरसी हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल व आशीर्वाद टावर अग्निकांड के घटना की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह उपस्थित रही।माननीय मंत्री सर्किट हाउस से आशीर्वाद टावर स्थित अग्निकांड स्थल पर पहुंचे और परिस्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने घोषणा की कि सरकार के आपदा प्रबंधन कोष से मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख रूपये का मुआवजा और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सरकार वहन करेगी।आशीर्वाद टावर से निकलकर मंत्री महोदय पाटलिपुत्र नर्सिंग होम पहुंचे। उन्होंने वहां इलाजरत घायलों से मुलाकात की। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि संकट की घड़ी में अस्पताल ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इसलिए उन्होंने जिला प्रशासन को अस्पताल के डॉक्टर निर्मल ड्रोलिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का निर्देश दिया है।माननीय मंत्री ने कहा कि धनबाद में हुए अग्निकांड से माननीय मुख्यमंत्री काफी दुखी हैं माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज घटनास्थल का दौरा किया है। सीएम ने अग्निकांड की विस्तारपूर्वक रिपोर्ट मांगी है।उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग में वृहद सुधार करने की आवश्यकता है। शीघ्र ही पूरे राज्य में अग्निशमन सेवा को दुरुस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। ऊंची ऊंची इमारतों के लिए अग्निशमन विभाग को आवश्यक संसाधन पूरे किए जाएंगे इसके बाद उन्होंने आरसी हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल अग्निकांड में मृत हुए हाजरा चिकित्सक दम्पति के परिजनों से भी मुलाक़ात की और संवेदना व्यक्त किया !

Related posts

दुष्कर्म पीड़ितों के दर्द बांटने न्यायाधीश पहुंचे आश्रय गृह

admin

सदर अस्पताल में दी जाने वाली सेवाओं का एक उत्कृष्ट उदाहरण

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

Leave a Comment