अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

आश्रम आवासीय विद्यालय से नौवी का छात्र 3 दिन से लापता,परिजन और स्कूल प्रबंधन परेशान

,

गोमियां (ख़बर आजतक): गोमिया थाना इलाके के तुलबुल स्थित आश्रम आवासीय विद्यालय से नौवी कक्षा का छात्रबीते तीन दिन से लापता है, लापता छात्र के पिता ने गोमिया थाना में दिया लिखित आवेदन बता दें कि बेरमो अनुमंडल के गोमियां प्रखंड के गोमिया थाना इलाके के गोमियां ललपनियां मुख्य मार्ग में तुलबुल स्थित आश्रम आवासीय विद्यालय से बीतें 15 सितंबर को एक 14 वर्षीय नौवी कक्षा का छात्र रंजीत उरांव लापता हो गया. रंजीत मूलतः चतरा जिला के सिमरिया थाना क्षेत्र आरसेल गांव का रहने वाला बताया जाता है.
इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि मै बीते 15 सितंबर को कल्याण विभाग की बैठक में रांची मोराबादी गया हुआ था तभी छात्र के लापता होने की सूचना उन्हें 10:00 बजे रात मिली. वह 16 सितम्बर की सुबह विद्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि 15 सितंबर के शाम तक छात्र विद्यालय में ही था. रात्रि भोजन के समय जब गिनती हो रही थी. उस वक्त वह विद्यालय में नहीं पाया गया. प्राचार्य ने बता की इसकी सूचना उनके पिता को दी और गोमियां थाना में इसकी लिखित सूचना दी गई जिसपर पुलिस अपने स्तर से पड़ताल कर रही है,वही रंजीत उरांव के पिता सुरेश उरांव ने कहा कि बेटे की खोज में सारे परिजनों के यहां फोन कर चुके हैं लेकिन उनके बेटे का पता अब तक कही नहीं चला उन्होंने उन्होंने विद्यालय प्रबन्ध पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया, साथ ही कहा कि गोमियां थाने में भी आवेदन दे चुके हैं और अपने बेटे की चिंता में है कि कहा और किस हाल में है,
वही गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ छानबीन की जा रही है , उन्होंने कहा गोमियां थाना पुलिस विद्यालय के चारों ओर जांच की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस हर संभव रंजीत उरांव के तलाश में जुटी है जल्द रंजीत को बरामद कर लिया जायेगा,

Related posts

Annual Blood Donation Camp organised in ESL Steel Limited’s Siyaljori Plant premises

admin

अहारी उप समिति की बैठक में किसानों की समस्या व वाणिज्यिक खेती एवं कृषि उद्योग के विकास पर चर्चा

admin

राँची जिला छठ पूजा समिति की बैठक संपन्न, सूरजभान पुन: बनें अध्यक्ष

admin

Leave a Comment