अपराध झारखण्ड बोकारो

आस्था ज्वेलर्स लूटकांड का चंद घंटों में खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार, लूटा गया सोना-चांदी बरामद

बोकारो (ख़बर आजतक) : चास थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में बीते सोमवार शाम 5:59 बजे हथियार के बल पर हुई लगभग 1.5 करोड़ रुपये की लूट का पुलिस ने महज कुछ घंटों में खुलासा कर दिया है। इस बड़ी कामयाबी में छह कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही लूटा गया सोना-चांदी, नकद रुपये, वाहन और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।

एसपी के निर्देश पर गठित SIT ने चास थाना प्रभारी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर अपराधियों की पहचान कर पटना STF और आलमगंज थाना पुलिस की मदद से महावीर घाट और भद्राघाट से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में रौशन सिंह, राहुल पटेल उर्फ डायमंड, नीतेश कुमार, आदित्य राज, प्रिंस कुमार सुमन और मुसाफिर हवारी शामिल हैं। इनके पास से 23 अंगूठी, 6 हार, 1 ब्रेसलेट, ₹13,820 नकद, एक डिज़ायर कार (BR31AH-2579), चोरी की मोटरसाइकिल (JH01FD-1892) और चार मोबाइल बरामद हुए हैं।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस लूटकांड का मास्टरमाइंड बेउर जेल में बंद अपराधी अविनाश श्रीवास्तव है। साजिश 12-13 जून को रची गई थी और अपराधी रेकी के लिए पुरुलिया के एक होटल में ठहरे थे। घटना में डिज़ायर कार और दो मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किया गया था।

गिरफ्तार प्रिंस सुमन ने यह भी स्वीकार किया कि वह 19 जून को पेटरवार में शराब दुकान लूटकांड में भी शामिल था। सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बोकारो पुलिस और STF की सक्रियता से इस सनसनीखेज लूटकांड का तेजी से उद्भेदन हो सका, जिसे बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Related posts

हेमन्त सरकार झारखंड में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पूर्ण रुप से विफल : डॉ आशा लकड़ा

admin

एगारकुंड प्रखंड कार्यालय परिसर में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति कार्यालय का उद्घाटन हुआ

admin

मारवाड़ी सहायक समिति का चुनाव 1 अक्टूबर को

admin

Leave a Comment