झारखण्ड बोकारो

इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में मूलभूत सुविधाओं को लेकर डीईओ सह डीसी ने की समीक्षा

चास एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र का मामला, अलर्ट मोड में रहेंगे दोनों एमओआइसी

बिजली, पानी, जेनरेटर, शेड, भोजन, गद्दा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

बोकारो (ख़बर आजतक) : समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने चास एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र स्थित इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों के आवासन मेडिकल व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, संबंधित प्रखंडों के बीडीओ,अंचलाधिकारी ,कार्यपालक दंडाधिकारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


डीईओ सह डीसी ने सभी संबंधित बीडीओ सीओ से संबंधित इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम भवनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे को कहा कि इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम विद्यालय हैं, विद्यालयों की टंकी की साफ सफाई, पानी का भंडारण, शौचालय की साफ सफाई आदि को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने संबंधित प्रखंड के बीडीओ ,सीओ को शेड, पर्याप्त रौशनी, पंखा, जेनरेटर, मासक्यूटों क्वाइल, गद्दा, बिछावन तकिया आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मतदान कर्मियों ,सेक्टर पदाधिकारियों ,सुरक्षा बलों के नास्ता ,भोजन आदि के लिए माता समिति ,दाल भात केंद्रों को टैग करने का निर्देश दिया। डीईओ सह डीसी ने कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ससमय मेडिकल टीम व समितियों को टैग करने एवं नास्ता ,भोजना का मेनू निर्धारित करने को कहा। वहीं, एमओआइसी अलर्ट मोड पर चिकित्सा सुविधा के लिए रहेंगे। इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीईओ सह डीसी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों को बूथ लेवल आफिसर से सुनिश्चित कराने को कहा कि मतदान दिवस के दिन नीबूं , पानी, चीनी का शरबत की व्यवस्था रखेंगी। इसके लिए उन्हें राशि उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, मतदान दिवस 25 मई से पूर्व मतदाता सूचना पर्ची का वितरण सभी मतदाताओं के बीच सुनिश्चित करेंगे।
डीईओ सह डीसी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। इसके लिए संबंधित एजेंसी 23 मई को कैमरा अधिष्ठापन का कार्य करेंगे। 24 मई को ड्राई रन होगी, इसके लिए स्थानीय स्तर बूथवार बीआरपी सीआरपी आदि कर्मियों को टैग करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतीभा कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, एमओआइसी चास ,चंदनकियारी समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts

सीसीएल में Just Transition in Indian Coal Sector ‐ Way Forward पर पैनल चर्चा का आयोजन

admin

सीएमपीडीआई ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपने बेड़े में किया शामिल

admin

मेडिकल जांच के नाम पर अब नहीं होगी एक भी ठेका मजदूर की छँटनी, ग्रुप इन्सुरेन्स पर भी मजदूरो की जीत: राजेंद्र सिंह

admin

Leave a Comment