Uncategorized

इंडियन डेंटल एसोसिएशन (बोकारो ब्रांच) ने रचा नया कीर्तिमान

एक साथ छह सरकारी स्कूलों में किया दंत जांच अभियान, 2500 लोगों की हुई जांच

बोकारो (ख़बर आजतक) : डॉक्टर्स डे के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) बोकारो ब्रांच द्वारा जिले के छह सरकारी स्कूलों में एक साथ दंत जांच शिविर आयोजित कर नया इतिहास रच दिया गया। इस विशेष मुहिम के तहत कुल 2500 छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और गैर-शिक्षक कर्मचारियों के दांतों की जांच की गई।

शिविर का आयोजन इन स्कूलों में किया गया:

  1. राजकीय माध्यमिक विद्यालय, हरिला बांधगोड़ा साइड, चास
  2. राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बीएमपी–4, चास–3
  3. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महुआर आंचल, चास–3
  4. राजकीय मध्य विद्यालय, सेक्टर 2/C, चास–3
  5. मिडिल स्कूल, सेक्टर 3/B
  6. उत्क्रमित हाई स्कूल, रानी पोखर

शिविर के दौरान छात्रों में पायरिया, दांतों की सड़न, मुंह से दुर्गंध, और टेढ़े-मेढ़े दांतों की समस्याएं देखी गईं। उन्हें तुरंत इलाज कराने की सलाह दी गई। दंत चिकित्सकों ने छात्रों को ब्रशिंग की सही तकनीक सिखाई और दिन में दो बार ब्रश करने की सलाह दी।

आईडीए अध्यक्ष डॉ. प्रशांत ने कहा, “दांत न केवल शरीर का अहम हिस्सा हैं, बल्कि चेहरे की सुंदरता भी इन्हीं से जुड़ी होती है। हमें इसकी नियमित देखभाल करनी चाहिए।”

आईडीए सचिव डॉ. रंजीत ने बताया कि, “इस तरह के जागरूकता अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे ताकि समाज के सभी वर्गों तक दंत सेवा पहुंचे।”

शिविर में तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों पर विशेष जानकारी दी गई और इसके खिलाफ जागरूकता फैलाई गई।

इस भव्य अभियान में सहयोग देने वाले प्रमुख दंत चिकित्सकों में डॉ. शिवम त्रिपाठी, डॉ. मलय समीर, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. देवेंद्र कुमार राय, डॉ. अभिषेक शेखर, डॉ. तानिया गोयल, डॉ. शालू, डॉ. अभिषेक अरुणदीप, डॉ. इशा, डॉ. तूलिका, डॉ. एस आर महतो, डॉ. अमरेश, डॉ. अनु, डॉ. क्षमा, डॉ. निहारिका, डॉ. आश्रिया, डॉ. आदर्श, डॉ. कौशिल, डॉ. विशाखा और डॉ. अमित शर्मा जैसे बोकारो के प्रख्यात दंत चिकित्सक शामिल रहे।

Related posts

पूर्व मंत्री और आजसू नेता रामचंद्र सहिस की माता के निधन पर शोक

admin

दिल्ली पब्लिक स्कूल में शानदार कॉमर्स फेस्टिवल – बिज़गाला का किया गया आयोजन

admin

धनबाद : एमआर अभियान के आठवें दिन 27 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया गया टीका

admin

Leave a Comment