झारखण्ड राँची राजनीति

इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा लगातार बोला जा रहा सनातन पर हमला, दुर्भाग्यपूर्ण: संजय सेठ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): लोकसभा सांसद संजय सेठ ने प्रेसवार्ता कर कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं के द्वारा लगातार सनातन पर हमला बोला जा रहा है। सनातनी भावनाओं पर कुठाराघात किया जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इन नेताओं के द्वारा सनातन को मिटाने की बात कही जा रही है। इन्हें सोचना चाहिए की जो सनातन मुगलों की तलवार से नहीं मिटा। अंग्रेजों के अत्याचार से नहीं मिटा, वह सनातन उनके बोलने भर से मिट नहीं जाएगा। वोट बैंक की भूख में ये लोग की हद तक गिर सकते हैं, इसका जीता जागता उदाहरण यह प्रकरण है। ऐसे नेता जो कभी सनातन से जुड़े हुए थे। उन्होंने खुद लालच में आकर अपना धर्मांतरण कर लिया और अब ऐसे लोग आज सनातन को मिटाने की बात करते हैं। तो यह हास्यास्पद स्थिति लगती है। इतिहास गवाह रहा है कि सनातन को मिटाने वाले लोग खुद मिट गए हैं। उनका समूल नाश हो गया है। ऐसे नेताओं को कम से कम इस तरह की अनरगल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

सांसद संजय सेठ ने कहा कि इंडिया गठबंधन से जुड़े उन तमाम दलों को अपने-अपने राज्य की जनता के समक्ष पर सफाई देना चाहिए। मैं झामुमो और काँग्रेस के झारखंड के नेताओं से माँग करता हूँ कि यह जनता के सामने बताएं कि सनातन को मिटाने का जो बयान दिया गया है। उस पर इनका क्या स्टैंड है ? इन्हें अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए वरना आने वाले चुनाव में जनता इन्हें बिना स्टैंड का बना कर रखेगी।

उन्होने कहा कि झारखंड की इंडिया गठबंधन वाली सरकार के द्वारा कुछ दिन पहले राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन किया गया। विभिन्न पदों पर उनकी नियुक्तियाँ की गई। निश्चित रुप से लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए यह अच्छा है परंतु इसके बाद धार्मिक न्यास बोर्ड ने जिस तरह के कदम उठाने शुरू किए गए, वह सनातनी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाला है। सनातनी धार्मिक स्थान के साथ खिलवाड़ करने वाला है। इसके साथ ही लोकतांत्रिक व्यवस्था और संविधान को भी चुनौती देने वाला है। जिस तरह से पहाड़ी मंदिर में समिति का गठन किया गया, मेन रोड में संकट मोचन मंदिर में समिति का गठन किया गया, यह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है। पहाड़ी मंदिर में पूर्व से ही एक समिति कम कर रही है, जिसके अध्यक्ष डीसी हैं सचिव एसडीओ हैं। जबकि मेन रोड का संकट मोचन मंदिर महंत परंपरा से संचालित होता है।

संजय सेठ ने कहा कि इस धार्मिक न्यास बोर्ड ने राजनीतिक आड़ में भारतीय संविधान का भी मजाक उड़ाया है और हमारी महंत परंपरा को भी चुनौती दी है। इन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि मंदिर राजनीति का अखाड़ा नहीं है। मंदिरों में ये राजनीति नहीं करें। सांसद संजय सेठ ने कहा कि यदि कुछ बेहतर करना है तो मैं खुली चुनौती देता हूं कि यह पहाड़ी मंदिर के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करें। उसकी घेराबंदी करें। संकट मोचन हनुमान मंदिर पर जो हमला किया गया, उसके दोषियों पर कार्रवाई करें। तभी मैं मानूंगा कि वास्तव में मंदिरों के प्रति ये चिंतित हैं वरना मंदिरों का राजनीतिकरण नहीं करें। मंदिर को मंदिर ही रहने दे वह हमारी भावनाओं के केंद्र है। हमारी भावनाओं से खिलवाड़ करेंगे, सनातन संस्कृति से खिलवाड़ करेंगे तो यह खिलवाड़ और इसका परिणाम जनता आने वाले वक्त में दिखा देगी।

Related posts

मेंटरशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए GGSESTC के डॉ राजेंद्र प्रसाद वर्मा

admin

बच्चियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही: उपायुक्त

admin

सदर अस्पताल में जन्म लेनी वाली चार बेटियों का उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने किया स्वागत

admin

Leave a Comment