बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो में हुए जयंत सिंह हत्याकांड के खिलाफ परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सर्व समाज के लोग कड़ाके की ठंड में नगर सेवा भवन के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर डटे हुए हैं। जब शाम होते ही लोग घरों से निकलना बंद कर देते हैं, उस समय भी आंदोलनकारी टेंट लगाकर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं। धरना मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने और हत्यारे से जुड़े अवैध निर्माण कार्यालय को ध्वस्त करने की मांग को लेकर किया जा रहा है।

धरना दे रहे लोगों ने बताया कि इंसाफ की लड़ाई में उन्होंने न केवल भोजन बल्कि पानी तक का त्याग कर दिया है। आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन की ओर से लगातार वार्ता का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन ठोस नतीजा सामने नहीं आ रहा। दूसरे दिन भी हुई वार्ता विफल रही।
सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि बीएसएल प्रबंधन उन्हें बरगलाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक शांतिपूर्ण लेकिन दृढ़ आंदोलन जारी रहेगा, चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों।
