झारखण्ड बोकारो

इंसाफ की मांग को लेकर भीषण ठंड में नगर सेवा भवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना जारी

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो में हुए जयंत सिंह हत्याकांड के खिलाफ परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सर्व समाज के लोग कड़ाके की ठंड में नगर सेवा भवन के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर डटे हुए हैं। जब शाम होते ही लोग घरों से निकलना बंद कर देते हैं, उस समय भी आंदोलनकारी टेंट लगाकर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं। धरना मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने और हत्यारे से जुड़े अवैध निर्माण कार्यालय को ध्वस्त करने की मांग को लेकर किया जा रहा है।


धरना दे रहे लोगों ने बताया कि इंसाफ की लड़ाई में उन्होंने न केवल भोजन बल्कि पानी तक का त्याग कर दिया है। आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन की ओर से लगातार वार्ता का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन ठोस नतीजा सामने नहीं आ रहा। दूसरे दिन भी हुई वार्ता विफल रही।
सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि बीएसएल प्रबंधन उन्हें बरगलाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक शांतिपूर्ण लेकिन दृढ़ आंदोलन जारी रहेगा, चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों।

Related posts

गोमिया : स्वांग हवाई अड्डा में ग्रामीण जुटे, इको पार्क का विरोध जारी

admin

विधानसभा की विशेष समिति ने की अधिकारियों और प्राइवेट कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

admin

2024 विधानसभा चुनाव रोटी, माटी और बेटी की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा: अमर बाउरी

admin

Leave a Comment