गोमिया (ख़बर आजतक): राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में डीएवी स्वांग की वीणा वर्मन का चयन प्रदर्शनी व परियोजना प्रतियोगिता के लिए हुआ है। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग व नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन इंडिया की ओर से आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड मानक के लिए 10वीं के वीणा वर्मन के प्रोजेक्ट का चयन किया गया है। प्रोत्साहन स्वरूप दस हज़ार रुपए तथा प्रमाण- पत्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग से प्राप्त हुआ है जिसका उपयोग राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट बनाकर करेंगे। इस सफलता पर डीएवी स्वांग के प्राचार्य डॉ एस के शर्मा ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। इस तरह के रचनात्मक कार्य में बच्चों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए , जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
गोमिया प्रखंड से सिर्फ इसी बालिका का चयन हुआ है यह भी एक गौरव की बात है