झारखण्ड पलामू

इलाके में अम्बेडकर जयंती की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हो रहा आयोजन

कचनपुर और मदनपुर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती

बाबा सहब आज भी पुरी दुनिया के लिए आदर्श और शोषितों के पथ प्रदर्शक हैं: अरविंद गुप्ता

छतरपुर (ख़बर आजतक) : हर वर्ष 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। यह क्रम इलाके में हफ्तों चलता रहता है बाबा साहब के विचारधारा को मानने वाले लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता लाने की कोशिश करते रहते हैं। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के 132 वीं जयन्ती इलाके में धूमधाम से मनाई जा रही है इलाके के मदनपुर और कंचनपुर गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दोनों कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में इलाके के युवा समाजसेवी और नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने बाबा साहब को नमन करते हुए सँयुक्त रूप से कचनपुर में मुखियापति रामजन्म राम, डॉ विश्वनाथ राम, सुनील यादव, बृजनंदन राम, संदीप सरकार, कचनपुर के पूर्व और वर्तमान मुखिया के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं मदनपुर में भी जयंती के मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां अरविंद गुप्ता ने डॉ वीके ज्योति, मदनपुर के पूर्व मुखिया वासुदेव पासवान, राजेश यादव, दीपक कुमार, जितेंद्र राम, मनोज भास्कर, उमेश राम के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अरविंद ने लोगों से आह्वान किया कि वे बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चल कर समता मूलक समाज का निर्माण करें और शिक्षा को प्राथमिकता दें ताकि शोषण मुक्त समाज भी बन पाये। इस मौके पर कचनपुर में मुख्य रूप से संजय यादव, नृपत राम, आनंद राम, डॉ अजय कुमार, पंकज कुमार, रघु रविदास, रामप्रवेश राम, योगेंद्र कुमार, अशोक, मनोज, श्यामलाल, धनन्जय, ठोरी, निरंजन, ओमप्रकाश, संतोष रंजन, वहीं मदनपुर में
कार्यक्रम का आयोजन अम्बेडकर युवा क्लब ने किया था। इस अवसर पर शिक्षक मनोज भास्कर, डीआर मीडिया के दीपक कुमार, प्रह्लाद राम, जितेंद्र राम, राजेश यादव, माधो, बसन्त राम, आनंद पासवान सहित कार्यक्रम में पलामू के मशहूर कलाकार गायक जय किशन, श्याम सांवरिया, उपेंद्र गुप्ता, रामाशीष, राजू, रंजन राम, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

झारखण्ड अभिभावक संघ ने डीपीएस के प्राचार्य राम सिंह को किया सम्मानित

admin

दीपिका पांडेय सिंह से बायो फोर्टिफिकेशन को लेकर मिला आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन का शिष्टमंडल

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस के 200 विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मे लिया हिस्सा.

admin

Leave a Comment