बोकारो

इस्पातआंचल स्वदेशी स्वावलंबन मेला के छठे दिन महिला सशक्तिकरण पर विचार गोष्ठी का आयोजन

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चल रहे 19 वां इस्पातआंचल स्वदेशी स्वावलंबन मेला के छठे दिन परिसर के सभागार में महिला सशक्तिकरण पर विचार गोष्ठी कविता पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न समाज में महिलाओं के उत्थान और सहभागीता के लिए विषय वस्तु पर चर्चा ,परिचर्चा विचार किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मंच की की महिला प्रमुख मंजू सिंहा ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्पाजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की, इसके उपरांत रीना यादव चंद्री मरे विनीता दुबे सुनीता श्रीवास्तव रश्मि वाला पूनम सिंह कांति श्रीवास्तव सुनीता उषा अनीता वह प्रेमलता ने काव्य पाठ व परिचर्चा में अपना अपना विचार रखें, इसके पूर्व मंच द्वारा b.a. भी डीएभी विद्यालय के दो छात्राओं को सम्मानित किया गया, यह सम्मान पाने में रीद्धि शर्मा व रिया सारथी( जूनियर) को इनके द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को आगामी 30 वा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मैं प्रदर्शित करने के लिए चैन किया गया है, मुख अतिथि मंच क्षेत्रीय संयोजक सचिन कुमार परिहार ने कहा कि इन दोनों छात्राओं ने अबे प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जिले ही नहीं वरन पूरे प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है मंच द्वारा ने समान देकर छात्र-छात्राओं रचनात्मक करने की प्रेरणा का विकास होता है, इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से स्टेट एकेडमी कोऑर्डिनेटर राजेंद्र कुमार dav पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 के प्रिंसपल संजीत कुमार मिश्रा, अवधेश कुमार सिंह ,सौरव जायसवाल, उत्तम कुमार झा प्रवीण चौधरी, प्रेम प्रकाश, राकेश रंजन नवीन सिंहा सहित सुजीत कुमार की हम भूमिका रही.

Related posts

डी वाय पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में स्कूली छात्र छात्राओं ने मनाया दुर्गा महोत्सव

admin

KIMS के महामंत्री ने दिल्ली स्थित कार्यालय पर सेल अध्यक्ष से मजदूरों के विभिन्न समस्याओं पर की वार्ता

admin

पेटरवार : हाइवा की लापरवाही के कारण पेटरवार बोकारो एन एच 23 घंटो रहा जाम

admin

Leave a Comment