झारखण्ड बोकारो

इस्पात नगरी बोकारो में भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा-यात्रा संपन्न…

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो इस्पात नगरी में बुधवार को भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा-यात्रा (वापसी) उसी उत्साह से संपन्न हुई जिस उत्साह से रथ यात्रा निकाली गयी. विधिवत पूजा-अर्चना के साथ देव प्रतिमाओं को मंदिर प्रांगण से बाहर लाया गया और रथ पर आसीन किया गया. रथ की सफाई का कार्य छेरा-पन्हारा बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद ने किया. इस अवसर पर बोकारो महिला समिति की सदस्या एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा श्रद्धालु उपस्थित थे.नगर वासियों के सम्मिलित प्रयास से रथ यात्रा जनवृत-1 स्थित राम मंदिर परिसर से आरम्भ हुई. पूरे रास्ते नगरवासी तथा श्रद्धालु जन बारी-बारी से अपना योगदान देकर पुण्य अर्जन करते रहे. रथ यात्रा राम मंदिर से पत्थरकट्टा चौक, गांधी चौक सिटी सेंटर तथा बोकारो जनरल अस्पताल होते हुए जगन्नाथ मंदिर पहुंची.मार्ग में स्वयंसेवी संस्था महिला समिति, बोकारो के सदस्यों ने पानी और शरबत का वितरण किया जिसमें नगर के अन्य संस्थानों ने भी योगदान किया.

Related posts

हेमन्त सोरेन से मिले विधायक सरयू राय,
स्वास्थ्य विभाग एवं स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

admin

धनबाद: जोगता पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

admin

क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल मे युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment