झारखण्ड धनबाद

इस्लाम का संदेश: शांति और अमन के साथ निकला ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस

धनबाद (ख़बर आजतक) : ईद मिलाद-उन-नबी की 1500वीं वर्षगांठ के अवसर पर शिवलिबाड़ी से तालडांगा तक भव्य जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में क्षेत्र के गणमान्य लोग और मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग शामिल हुए। जुलूस के दौरान इस्लाम का संदेश—शांति और अमन—को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में मुखिया मोहल्ला के लोगों ने बैनर तले पंजाब और गाजा के लोगों की सलामती की दुआ की और भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित समुदाय के लोगों ने कहा कि इस्लाम का वास्तविक पैगाम आपसी सद्भाव, भाईचारा और मानवता के लिए शांति स्थापित करना है।

Related posts

खड्गे से मिले मंजूर अंसारी, रखी अल्पसंख्यको की मांग

admin

पेटरवार के आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया काली पूजा एवं लक्ष्मी पूजा

admin

कसमार थाना परिवार ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

admin

Leave a Comment