भारत विकास परिषद, द्वारा “भारत को जानो” प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
नितेश वर्मा, बोकारो
बोकारो (ख़बर आजतक) : भारत विकास परिषद, बोकारो दक्षिण शाखा द्वारा आज क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, सेक्टर 6 में “भारत को जानो” प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता हर साल परिषद द्वारा विद्यालय, शाखा, प्रांत और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। जिस में देश भर के करीब एक लाख से ज़्यादा विषयर्थी भाग लेते है। आज की प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों की 10 टीमों ने कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्गों में हिस्सा लिया। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी शामिल थे, जबकि वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र शामिल थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जीजीपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, चास के निदेशक, डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने दीप प्रज्वलन कर और स्वामी विवेकानंद व भारत माता की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद शाखा अध्यक्ष, संजय सिंह ने भारत विकास परिषद के इतिहास, उद्देश्यों और विभिन्न प्रकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अनूप कुमार ने किया, जबकि प्रश्नोत्तरी का संचालन बीएसएल के पूर्व कर्मचारी, राजेंद्र कुमार ने अत्यंत रोचक तरीके से किया।
कार्यक्रम संयोजक, धर्मपाल ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया। प्रतियोगिता का पहला चरण कनिष्ठ वर्ग के लिए था, जिसमें ऑडियो-विजुअल राउंड, बजर राउंड और रैपिड फायर राउंड जैसे केटेगरी में कई दिलचस्प प्रश्न पूछे गए। जिन प्रश्नों का उत्तर प्रतिभागी नहीं दे सके, उन्हें दर्शकों से पूछा गया, जिनका उत्साहजनक उत्तर मिला। इसी प्रकार, वरिष्ठ वर्ग की प्रश्नोत्तरी भी राजेंद्र कुमार ने अपने अनूठे अंदाज में संचालित की।
प्रश्नोत्तरी के बाद, मुख्य अतिथि डॉ. जरुहार ने भारत विकास परिषद की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में किताबें पढ़ने की आदत विकसित होती है और उन्हें भारत के गौरवशाली इतिहास को जानने का अवसर मिलता है, जो एक प्रशंसनीय प्रयास है।
प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में होली क्रॉस स्कूल, बालीडीह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान के लिए टाई हुआ, जिसमें बोकारो पब्लिक स्कूल, सेक्टर 3 ने जीत हासिल की, जबकि तृतीय स्थान पर आदर्श विद्या मंदिर, चास रहा।
वरिष्ठ वर्ग में एआरएस पब्लिक स्कूल, लकड़ाखंडा ने टाई के बाद प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, चास रहा। तृतीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर 3 सी को मिला।
विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में शाखा सचिव, ललित वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाया। उन्होंने विशेष रूप से क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधन को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को भोजन के उपरांत विदा किया गया।