बोकारो: ईएसएल ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सप्ताह 2025 को प्रभावशाली कार्यक्रमों के साथ मनाते हुए सुरक्षा, कर्मचारी कल्याण और सामुदायिक जागरूकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
सप्ताहभर चले इस समारोह की शुरुआत सुरक्षा संपर्क, दीप प्रज्ज्वलन और ध्वजारोहण से हुई। 200 से अधिक कर्मचारियों ने सुरक्षा शपथ ली, और कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण अभियान से हुआ। सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए आरएमएचएस से 47 खता तक रैली निकाली गई, जिसमें 700 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।
सीएसआर गतिविधियों के तहत मधुनिया और योगीडीह हाई स्कूलों में 200 से अधिक छात्रों को अग्नि, विद्युत और ऑफ-साइट सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, खजाना खोज, सुरक्षा नारा-पोस्टर प्रतियोगिता, ऑफलाइन व ऑनलाइन क्विज़ में 950 से अधिक कर्मचारियों की भागीदारी रही।
ईएसएल के केंद्रीय इंजीनियरिंग और एचएसईएस निदेशक तपेश चंद्र नस्कर ने कहा, “ईएसएल में सुरक्षा हमारी कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग है।”
समापन समारोह में नुक्कड़ नाटक, सुरक्षा गीत और पुरस्कार वितरण किया गया। डिप्टी सीईओ और डब्ल्यूटीडी रवीश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम ने सुरक्षा सतर्कता को मजबूत करने का संदेश दिया।