झारखण्ड बोकारो

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने आयोजित किया एचआईवी/एड्स जागरूकता एवं निःशुल्क जांच शिविर

बोकारो (ख़बर आजतक) : अपने प्रमुख स्वास्थ्य पहल “प्रोजेक्ट आरोग्य” के तहत ईएसएल स्टील लिमिटेड ने गिधतांड मोड़ (प्लांट गेट के पास) में एचआईवी/एड्स जागरूकता एवं निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर सिटिज़न्स फाउंडेशन, वन स्टॉप ऑर्गनाइज़ेशन और जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य समुदायों में स्वास्थ्य जागरूकता और निवारक उपायों के प्रति लोगों को प्रेरित करना था।

शिविर में लगभग 30 लाभार्थियों, जिनमें ट्रक चालक और बाहरी श्रमिक शामिल थे, को निःशुल्क एवं गोपनीय एचआईवी जांच, परामर्श और जागरूकता सत्र की सुविधा प्रदान की गई। कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य था – एचआईवी की प्रारंभिक पहचान को बढ़ावा देना, सामाजिक कलंक को कम करना और रोकथाम एवं उपचार के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना।

संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य (SDG-3) — “अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण” के अनुरूप, ईएसएल स्टील की यह पहल स्वस्थ और सशक्त समाज निर्माण की दिशा में एक ठोस कदम है। प्रोजेक्ट आरोग्य के तहत अब तक वित्तीय वर्ष 2025–26 में तीन एचआईवी/एड्स जागरूकता शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनसे 100 से अधिक लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं।

इस अवसर पर ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीएसआर हेड, श्री कुनाल दारीपा ने कहा—
“असली प्रगति की शुरुआत अच्छे स्वास्थ्य से होती है। प्रोजेक्ट आरोग्य के माध्यम से हम गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं हर व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Related posts

भवन निर्माण कर रहे सुपरवाइजर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

admin

आईएमए में ओन्को स्त्री रोग का आयोजन, प्रतिष्ठित स्त्री चिकित्सकों ने लिया हिस्सा

admin

ढोरी क्षेत्र में मजदूरों की समस्याओं को लेकर यूनियन और प्रबंधन के बीच एजेंडा वार्ता

admin

Leave a Comment