झारखण्ड बोकारो

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने सीएसआर पार्टनर्स मीट आयोजित कर सामुदायिक विकास में सहयोग को किया सशक्त


बोकारो (ख़बर आजतक) : ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपनी सीएसआर इकाई के माध्यम से सीएसआर पार्टनर्स मीट का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य सामुदायिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करना, अनुभव साझा करना और भविष्य की रणनीतियों पर सहयोग को और मजबूत करना था। इस बैठक में ईएसएल के प्रमुख एनजीओ भागीदार—सिटिज़न्स फाउंडेशन, अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन, ईएमपी बिंदी, ग्रामीण सेवा संघ, अविलीन फाउंडेशन और सीड्स—के साथ कंपनी का वरिष्ठ नेतृत्व उपस्थित रहा।
बैठक में शिक्षा, कौशल विकास, खेल, आजीविका संवर्धन और सामुदायिक कल्याण से जुड़ी सीएसआर पहलों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई तथा दीर्घकालिक सामाजिक प्रभाव के लिए साझेदारियों को सुदृढ़ करने के अवसरों पर विचार हुआ। इस अवसर पर ईएसएल के डिप्टी सीईओ एवं होल-टाइम डायरेक्टर श्री रवीश शर्मा और मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री आनंद दुबे मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रवीश शर्मा ने कहा कि सतत सामुदायिक विकास मजबूत साझेदारी और सहयोग से ही संभव है। उन्होंने एनजीओ भागीदारों की भूमिका को ईएसएल की सीएसआर यात्रा की रीढ़ बताया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के तीरंदाजी विजेताओं, प्रशिक्षकों, परियोजना समन्वयकों और एनजीओ भागीदारों को सम्मानित भी किया गया।
सीएसआर पार्टनर्स मीट ने यह संदेश दिया कि सहयोग, साझा जिम्मेदारी और समुदाय-केंद्रित दृष्टिकोण से ही स्थायी सामाजिक बदलाव संभव है।

Related posts

भीषण गर्मी की वजह से झारखंड में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी, आदेश जारी

admin

झारखंड के औद्योगिक भविष्य पर सुरेश प्रभु का जोर, वित्त आयोग से बैठक कराने का आश्वासन

admin

जावेद मंसूरी के आने से काँग्रेस पार्टी मजबूत होगी : अजयनाथ शाहदेव

admin

Leave a Comment