झारखण्ड राँची

ईडी करेगी संथाल परगना के छह जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठ की जाँच

रिपोर्ट : नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड के संथाल परगना के छह जिलों में कथित रुप से बांग्लादेशी घुसपैठ की जाँच प्रवर्तन निदेशालय करेगी। ईडी ने राँची के बरियातू थाना में बीते चार जून को दर्ज प्राथमिकी (कांड संख्या 188/2024) को टेकओवर किया है। गौरतलब है कि राँची पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू रोड स्थित बाली रिजॉर्ट से तीन युवतियों को पकड़ा था। बाद में पता चला था कि तीनों युवति बांग्लादेशी है। ईडी ने पुलिस अनुसंधान के आधार पर इस केस को मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत जाँच करने का फैसला लिया है।

राँची पुलिस के अनुसंधान में यह पता चला है कि निजी एजेंटों की मदद से बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ कराया जा रहा है। फर्जी दस्तावेज के सहारे उन्हें भारत की नागरिकता दिलायी जाती है।

Related posts

जेपीएससी में छाया ‘डीएसपी की पाठशाला’ का जलवा, 342 में से 140 अभ्यर्थी हुए सफल

admin

नहीं रहे खुदीबेड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता अधीर चक्रवर्ती, गोमिया विधायक समेत विभिन्न राजनैतिक दलों एवं सामजिक कार्यकर्ताओं ने जताया शोक

admin

सीएमपीडीआई द्वारा गेतलसूद पंचायत के एकता अजीविका संसाधन केंद्र में पशुपालक, पशु सखियों व ग्रामीणों के बीच वैक्सीन बॉक्स का वितरण

admin

Leave a Comment