झारखण्ड धनबाद

ईद-उल-जोहा (बकरीद) के मौके पर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई नमाज

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद:- ईद-उल-जोहा (बकरीद) के अवसर पर जिले के सभी ईदगाह और मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर नमाजियों ने देश की खुशहाली, बरकत, अमन और चैन की दुआ मांगी। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने बताया कि सभी जगह उल्लास पूर्वक और पूरे अकीदत के साथ त्योहार मनाया गया।उन्होंने बताया कि शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे। सभी थाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ मेजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। सुबह 6:00 बजे से कंट्रोल रूम कार्यरत रहा।

कंट्रोल रूम में कहीं से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। नगर निगम की टीमों ने साफ-सफाई और पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष व्यवस्था की थी।वहीं सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव ने न्यू स्टेशन, नया बाजार, वासेपुर व भूली समेत अन्य इलाकों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ अंचल अधिकारी धनबाद श्री शशि कान्त सिंकर, बैंक मोड़ थाना प्रभारी श्री प्रवीण कुमार व भूली ओपी प्रभारी श्री अभिनव कुमार व पुलिस के अन्य जवान मौजूद थे।धनबाद के रेलवे ग्राउंड में सबसे बड़ी नमाज अदा की गई। यहां हजारों की संख्या में लोगों ने एक साथ सजदा कर ईद-उल-जोहा की नमाज अदा की। नमाज के दौरान सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। रेलवे ग्राउंड के अलावा गोविंदपुर, झरिया, कुसुंडा, भुली, बलियापुर, लोयाबाद, सरायढेला और बैंक मोड़ सहित जिले के विभिन्न इलाकों की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।

Related posts

बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रमके तहत धनबाद ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा जोगरात पहुंचे

admin

महाधिवेशन के माध्यम से राज्य के आम राय को एकमत करने की तैयारी: डॉ देव शरण भगत

admin

अभाविप महानगर के आंदोलन के उपरांत आरयू कुलपति ने किया छात्रों को वार्ता हेतू किया आमंत्रित

admin

Leave a Comment