गोमिया झारखण्ड बोकारो

ईद- मिलाद- उन- नबी के अवसर पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह के सौजन्य से खीर का वितरण

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया स्थित संतोषी माता मंदिर परिसर में ईद- मिलाद- उन- नबी के अवसर पर पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह बतौर मुख्य अतिथि के देखरेख में श्री सिंह के सौजन्य से खीर का वितरण किया गया है| साथ ही सभी ने ने श्री सिंह को मुबारकबाद देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किए|


इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य , प्रकाश लाल सिंह, उप मुखिया पंकज कुमार जैन, पूर्व उपमुखिया विकास कुमार जैन, गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह, गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, तेनुघाट थाना प्रभारी अजीत कुमार,मोहन मुरारी चौधरी, धनंजय रविदास, अजीत नारायण प्रसाद, राजेश भंडारी, बलराम पासवान, आकाश कुमार, संजय ठाकुर, धीरेन चन्द्र डे, गोमिया प्रखण्ड अल्पसंख्यक अध्यक्ष वारिस आलम, मो० मोकिम अंसारी, शेर मोहम्द, नूर आलम, मो० सबीर अंसारी सदर, मो० अनवर, मो० इब्राहिम, भावी मुखिया मोकिम अंसारी, मुखिया पति अस्नुल इस्लाम, मो० साकिर अंसारी, छोटू सदर. अल मुद्दीन मनोहर सरफराज इम्तियाज शरीक आशिक मोहसिन नासिर गुलाम मुस्तफा संतोष राय

Related posts

घर समाज राज्य और देश के विकास में पुरुषों के बराबर अपनी भूमिका निभा रही हैं महिलाएं : योगेन्द्र महतो

admin

नीतीश के शपथ में शामिल हुए सुदेश महतो, बोले—बिहार की जीत का झारखंड पर पड़ेगा असर

admin

मदुनिया में ईएसएल स्टील लिमिटेड ने शुरू किया डिजिटल कैफ़े, ग्रामीण छात्रों को मिलेगा आधुनिक शिक्षा का लाभ

admin

Leave a Comment