धनबाद निरसा

ईसीएल मुगमा क्षेत्र में कोलियरी प्रबंधन की मनमानी और व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगी यूनियन :- उमेश गोस्वामी

रिपोर्ट:-सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो से उनके आवासीय कार्यालय में बैठक कर यूनियन की मजबूती को लेकर चर्चा हुई। जिसमें ईसीएल मुगमा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और कोलियरी प्रबंधन के मिलीभगत से लूट और मनमानी के खिलाफ आंदोलन करने को लेकर चर्चा हुई । जलेश्वर महतो ने आश्वस्त किया कि झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन का उद्देश्य ही है कि क्षेत्र के श्रमिक विस्थापित रोजगार एवं मुआवजा दिलाना। इस उद्देश्य से यूनियन का गठन किया गया है । क्षेत्र में प्रबंधन एवं जनप्रतिनिधि के मिलीभगत से की जा रही मनमानी भ्रष्टाचार को खत्म करना ही एकमात्र उद्देश्य है आने वाले फरवरी माह में यूनियन के बैनर तले चिरकुंडा से लेकर भुरकुंडा तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा तथा विस्थापित एवं श्रमिक का शोषण के खिलाफ प्रबंधन से लड़ाई लड़ी जाएगी । इस चर्चा में इस चर्चा में झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन के केंद्रीय सचिव उमेश गोस्वामी के साथ साथ तरुण रवानी, सागर मोदी थे।

Related posts

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

मध्य विद्यालय, एगारकुंड में नोटबुक, स्कूल बैग एवं ज्ञान सेतु पुस्तक वितरण समारोह कार्यक्रम

admin

धनबाद : मैथन थाना में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न, हुडदंगियों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर

admin

Leave a Comment