रिपोर्ट:-सरबजीत सिंह
धनबाद (खबर आजतक):- झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो से उनके आवासीय कार्यालय में बैठक कर यूनियन की मजबूती को लेकर चर्चा हुई। जिसमें ईसीएल मुगमा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और कोलियरी प्रबंधन के मिलीभगत से लूट और मनमानी के खिलाफ आंदोलन करने को लेकर चर्चा हुई । जलेश्वर महतो ने आश्वस्त किया कि झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन का उद्देश्य ही है कि क्षेत्र के श्रमिक विस्थापित रोजगार एवं मुआवजा दिलाना। इस उद्देश्य से यूनियन का गठन किया गया है । क्षेत्र में प्रबंधन एवं जनप्रतिनिधि के मिलीभगत से की जा रही मनमानी भ्रष्टाचार को खत्म करना ही एकमात्र उद्देश्य है आने वाले फरवरी माह में यूनियन के बैनर तले चिरकुंडा से लेकर भुरकुंडा तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा तथा विस्थापित एवं श्रमिक का शोषण के खिलाफ प्रबंधन से लड़ाई लड़ी जाएगी । इस चर्चा में इस चर्चा में झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन के केंद्रीय सचिव उमेश गोस्वामी के साथ साथ तरुण रवानी, सागर मोदी थे।