नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्ज्वल प्रकाश तिवारी ने निशक्कता आयुक्त, झारखण्ड, राज्य को पत्र लिखा। इस पत्र के माध्यम से कहा कि झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में झारखण्ड राज्य के सभी जिलों (मुख्यत राँची) के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दिव्यांग बच्चों एवं बच्चियों हेतू व्यापारिक प्रतिष्ठानों को चिन्हित करते हुए रेम्प की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दिशा- निर्देश अपने स्तर से दिया जाए। इसकी सूचना बराबर आयोग को प्राप्त हो रही है।
उन्होंने उक्त मामले आयोग गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए अपने सतर से दिशा-निर्देश दिया जाए एवं कृत कार्रवाई से आयोग को भी अवगत कराया जाय। इस मामले की सूचना अध्यक्ष झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं मंत्री के आप्त सचिव, सचिव महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को भी दी गई है।