रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड प्रदेश युवा काँग्रेस के नेता उज्ज्वल प्रकाश तिवारी ने राँची विधानसभा सीट पर दावा ठोका है। इस दौरान प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर उन्होंने राँची जिला महानगर कार्यालय में राँची सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए अपना आवेदन दिया है। उन्होंने काँग्रेस को संदेश दिया है कि वे इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उज्जवल प्रकाश तिवारी ने कहा है कि “मैं राँची सीट से चुनाव लड़ने को इच्छुक हूँ। मेरे ख्याल से मैंने काफी पहले से ये बात स्पष्ट कर दी थी कि मैं इसी सीट से चुनाव लड़ूँगा।”
इस दौरान उज्जवल प्रकाश तिवारी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व में चुनाव लड़ने के संभावित उम्मीदवारों से आवेदन माँगा है। मैंने भी आवेदन किया है। मैं पिछले कई सालों से राँची विधानसभा में सामाजिक कार्यों से जुड़ा रहा हूँ। उन्होने कहा कि अपने छोटे से कैरियर में मैंने पार्टी के अंदर कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। मुझे विश्वास है कि मेरे छवि को देखते हुए पार्टी राँची विधानसभा से मुझे टिकट देने पर गंभीरता से विचार करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि ”मैं किसी अन्य दिशा में देखना या सोचना नहीं चाहता। मैं एक बात निश्चित रूप से जानता हूं कि मैं कांग्रेस पार्टी का प्रबल उम्मीदवार हूँ।”‘ बता दें कि झारखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गई है।
इस दौरान चर्चा है कि महाराष्ट्र राज्य के साथ भारत निर्वाचन आयोग झारखण्ड में भी विधानसभा चुनाव कर सकता है। इधर, प्रदेश काँग्रेस ने चुनाव लड़ने की इच्छुक सभी संभावित उम्मीदवारों से आवेदन माँगा है।
इन पदों पर काम कर चुके हैं उज्जवल
1: एनएसयूआई कार्यकर्त्ता.
2: राँची विधान सभा सचिव, अगस्त 2011 से नवंबर 2014 तक
3: ऑफिस इंचार्ज एंड मीडिया कोऑर्डिनेटर, नवंबर 2014 से जून 2017
4: प्रदेश सचिव और प्रवक्ता, 2017 से 2018
5: झारखंड प्रदेश संगठन महासचिव सह ऑफिस इंचार्ज, 2018 से 2020
6: महासचिव, प्रवक्ता सह ऑफिस इंचार्ज, 2021 से 2022
7: झारखंड राज्य बाल अधिकार सुरक्षा आयोग सदस्य, 30 नवंबर 2022 से अभी तक।