झारखण्ड बोकारो

उड़ान सेवा प्रारंभ को लेकर उपायुक्त ने बोकारो हवाई अड्डा तैयारियों की समीक्षा

बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को बोकारो हवाई अड्डा परिसर में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में उड़ान सेवा प्रारंभ करने हेतु क्रियान्वयन से जुड़े कार्यों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के दौरान डीसी ने बताया कि हवाई अड्डे से संबंधित अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं तथा मात्र 15 प्रतिशत कार्य शेष है, जिसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उपायुक्त ने हवाई अड्डा परिसर में झाड़ी कटाव और साफ-सफाई का कार्य आगामी 15 दिसंबर 2025 तक हर स्थिति में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परिसर को सुचारु संचालन के लिए पूरी तरह साफ, सुरक्षित और मानक के अनुरूप तैयार रखना आवश्यक है।

डीसी ने अग्निशमन व्यवस्था की नियमित टेस्टिंग और निरीक्षण सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। साथ ही शेष चारदीवारी निर्माण कार्य को समय पर समाप्त करने की बात कही। सिविल सर्जन को चार बेड वाले एम्बुलेंस की खरीद प्रक्रिया अगले 15 दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

एलोरा हॉस्टल के अवैध कब्जे को नियमसंगत प्रक्रिया से खाली कराने हेतु एसडीओ, बीएसएल प्रबंधन और पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी, बीएसएल, आईबी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

धनबाद: भारत स्काउट्स एंड गाइड्स प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन, 48 बच्चों ने लिया भाग

admin

बेनी खुर्द में स्व युगेश्वर सिंह द्वार का कमलेश सिंह ने किया उद्घाटन

admin

Crime News : पहले से घात लगाए अपराधियों ने BSL रिटायर्ड कर्मी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, घायल

admin

Leave a Comment