झारखण्ड पेटरवार बोकारो

उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी पेटरवार में स्मार्ट क्लास से बच्चों को दी जा रही शिक्षा

रंजीत कुमार, सचिव

पंकज सिन्हा, पेटरवार

बोकारो: पेटरवार प्रखंड कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और रुचिकर तरीके से पढ़ाई का अवसर मिल रहा है। जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ा है और उनकी समझने की क्षमता भी विकसित हो रही है।

सुभास कुमार चौहान

विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार ने बताया कि स्मार्ट क्लास में वीडियो, ऑडियो और एनिमेशन के माध्यम से विषयवस्तु को सरल भाषा में समझाया जाता है, जिससे बच्चों को कठिन विषय भी आसानी से समझ में आ जाते हैं। बच्चों में उपस्थिति प्रतिशत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और वे तकनीकी शिक्षा से जुड़कर अपने भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।स्मार्ट क्लास के माध्यम से गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों को रोचक तरीके से पढ़ाया जा रहा है, जिससे बच्चों की जिज्ञासा बनी रहती है और वे सक्रिय रूप से प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान कर रहे हैं।

Related posts

भाजपा शासित राज्यों में दलित-आदिवासियों पर अत्याचार का आरोप, प्रधानमंत्री से संज्ञान लेने की मांग

admin

12 मोड़ के हनुमान मंदिर में होगा तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह

admin

चैंबर ने राँची नगर निगम प्रशासक को किया पत्राचार, कहा – “निगम क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए बड़ी – बड़ी एजेंसियों को जिम्मेवारी दी गई किन्तु वर्तमान में राँची में ड्रेनेज सिस्टम डैमेज”

admin

Leave a Comment