अपराध कसमार झारखण्ड पेटरवार बोकारो

उत्पाद विभाग द्वारा पेटरवार में अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर 600 केजी जावा महुआ एवं 75 लीटर अवैध शराब जब्त

बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने पेटरवार थाना अंतर्गत दामोदर नदी किनारे पिछड़ी गांव के धतकीडीह टोला में अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी अभियान चलाया। मौके से उत्पाद टीम ने 600 केजी जावा महुआ शराब एवं 75 लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त किया।

वहीं,अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले वस्तुओं को नष्ट किया। छापेमारी के क्रम में अभियुक्त किशुन विश्वकर्मा पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव,अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति,अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट दीपिका कुमारी आदि शामिल थे। जानकारी हो कि,लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण – बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Related posts

धनबाद नगर निगम के द्वारा तालाब सौंद्रीयकरण कार्य में भारी अनियमितता का लोगो ने लगाया आरोप, कार्य को करवाया बंद

Nitesh Verma

चिन्मय विद्यालय के विद्यार्थियों का 12वीं एवं 10वीं में शानदार प्रदर्शन

Nitesh Verma

खड़ी टेलर के पीछे जोरदार टक्कर मार देने के कारण माल वाहक ट्रक चालक की हो गई मौत

Nitesh Verma

Leave a Comment