समाजिक कार्यकर्ता अरविंद गुप्ता ने मृतकों को एक करोड़ की अनुग्रह राशि, एक नौकरी और जांच की मांग की
रिपोर्ट:अरविंद अग्रवाल छत्तरपुर
छतरपुर (ख़बर आजतक) : युवा बेटे के जनाजे को कंधा देने का दु:ख क्या होता है ये वही बता सकता है जिसमें अपना जवान बेटा खोया हो और कुछ इसी तरह के लोमहर्षक पीड़ा से गुजरने को इन दिनों विवश हैं उत्पाद सिपाही की बहाली के दौरान दिवंगत हुए युवाओं के परिजन। छतरपुर थाना के कउवल गांव निवासी गिरिजा राम और उनकी पत्नी की की सूनी आंखें आज भी अपने बेटे अरुण को ढूंढ रही है जिसे कुछ दिन पूर्व ही चियांकी हवाई अड्डे पर काल की क्रूर नियति ने उनसे छीन लिया।
अरुण अरुण कह कर अरुण की मां की चीत्कार से लोगों का कलेजा दहल रहा है, यूपीएससी की तैयारी कर रहे अरुण को क्या पता था कि एक सिपाही बनने के लिए उनकी जान चली जायेगी। निधन की सूचना मिलने के बाद इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद गुप्ता चुनमून मृतक अरुण के घर पंहुचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।
अरुण के पिता गिरिजा राम सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं, जिनकी आंखें, बेटे के जाने के गम में निर्झर बह रही है। वहीं मां की मर्मान्तक चीखें भी गांववालों का सीना चाक कर रही है। समूचे कउवल गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है । मृतक के पिता गिरिजा राम का कहना है कि अरुण के इलाज़ में लापरवाही बरती गई है। इस घटना के लिए दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद गुप्ता चुनमून ने बहाली के दौरान चार युवाओं की मौत की जांच एसआईटी गठन कर के सरकार से की है। उन्होंने कहा कि अगर समय से युवाओं को सही चिकित्सा मिल जाती तो युवाओं की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने झारखण्ड सरकार से मृतक अरुण सहित सभी मृतक युवाओं के परीजनों को एक-एक करोड़ की अनुग्रह राशि और नौकरी देने की मांग की है। यह भी कहा कि जब सेना और पुलिस की भली में डेढ़ किमी की ढूढ हटी ही तो उत्पाद सिपाही की बहाली में दस किमी की दौड़ कराना अनुचित था। अरुण को श्रद्धांजलि देने वालों में राजेश प्रसाद गुप्ता, अमरेश कुमार शर्मा, धीरज मिश्रा, उमेश कुमार, अमित चौधरी, पंकज कुमार, जितेंद्र यादव, आसिफ इक़बाल, सुनील कुमार, छोटू गुप्ता, राहुल राज, विकास कुमार सिंह, एके बलवंत, अधिराज रंजन असलम अंसारी, मनोज कुमार गुप्ता, बीरेंद्र आचार्य, प्रमोद कुमार मुकेश कुमार, उत्पल कांत, ज्ञानी विश्वकर्मा, सहित सैकड़ों लोगों के नाम शामिल है।